Vedant Samachar

15 दिनों से एक ही दिन में अटके राजकुमार राव, भूल चूक की माफी मांगने पर हुए मजबूर

Vedant Samachar
3 Min Read

मुंबई : अभिनेता राजकुमार राव ने साल 2024 में फिल्म ‘स्त्री 2’ से बॉक्स ऑफिस हिला दिया था. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्डतोड़ कमाई की थी. ये एक हॉरर कॉमेडी फिल्म थी. जबकि अब एक और फिल्म के जरिए राजकुमार राव कॉमेडी के साथ ही रोमांस का तड़का लगाने भी आ रहे हैं. राजकुमार राव की इस फिल्म का नाम है ‘भूल चूक माफ’.

के साथ इस फिल्म में वामिका गब्बी नजर आने वाली हैं. दोनों की फिल्म का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है. ट्रेलर में राजकुमार टाइम लूप में फंसे हुए नजर आ रहे हैं. इस मजेदार ट्रेलर ने फैंस को फिल्म के लिए एक्साइटेड कर दिया है.

कैसा फिल्म का ट्रेलर?
राजकुमार राव और वामिका गब्बी पहली बार साथ काम कर रहे हैं. राजकुमार इसमें रंजन और वामिका, तितली के किरदार में हैं. भूल चूक माफ के ट्रेलर की शुरुआत पुलिस थाने से होती है. थाने में दोनों अपनी फैमिली के साथ नजर आते हैं. तितली और रंजन को एक दूसरे से प्यार हो जाता है और दोनों शादी करने के लिए भाग जाते हैं. लेकिन दोनों को पुलिस वाले पकड़ लेते हैं और फिर उनकी फैमिली को थाने बुलाकर दोनों की शादी करने की सलाह देते हैं.

राजकुमार के सामने होने वाले ससुर ने रखी शर्त
राजकुमार राव के सामने उनके होने वाले ससुर सरकारी नौकरी की शर्त रख देते हैं और उन्हें बड़े संकट में फंसा देते हैं. उनसे कहा जाता है कि अगर उन्हें दो महीने में सरकारी नौकरी मिल जाती है तो वो तितली की शादी उनसे करा देंगे. इस पर राजकुमार कहते हैं 2 महीने में गैस का सिलेंडर नहीं भरता, तो 2 महीने में क्या होगा?

टाइम लूप में फंसे राजकुमार राव
शादी के लिए राजकुमार भगवान शिव के मंदिर में मन्नत मांगते हैं. फिर दिखाया जाता है कि उनकी और वामिका की शादी तय हो जाती है. लेकिन यहां से कहानी में बड़ा ट्विस्ट आ जाता है. दरअसल एक्टर टाइम लूप में फंस जाते हैं. उनका किरदार हल्दी की रस्म के बाद जब सोकर उठता है तो पता चलता है कि दिन गुजरा ही नहीं. वो रोज उठता है दिन हल्दी का ही होता है. इसके बाद वो हर किसी से माफी मांगते हुए नजर आते हैं. ये अनोखी कहानी फैंस को जल्द ही एंटरटेन करने आ रही है. फिल्म 9 मई, 2025 को रिलीज होने वाली है.

Share This Article