Vedant Samachar

राजकुमार राव ने टॉम क्रूज को भी नहीं बख्शा, आते ही ‘मिशन इम्पॉसिबल 8’ की खटिया खड़ी कर दी

Vedant samachar
3 Min Read

मुंबई : करण शर्मा के डायरेक्शन में बनी ‘भूल चूक माफ’ को रिलीज से पहले काफी विवादों का सामना करना पड़ा. मेकर्स फिल्म को ओटीटी पर रिलीज करना चाह रहे थे, लेकिन आखिर में उन्हें थिएटर में ही ये फिल्म लानी पड़ी. राजकुमार राव और वामिका गब्बी स्टारर ये फिल्म 23 मई को सिनेमाघरों में रिलीज हुई है. फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर अच्छी ओपनिंग मिली है.

‘भूल चूक माफ’ एक रोमांटिक-कॉमेडी फिल्म है. इसे मिले-जुले रिव्यू मिल रहे हैं. रिलीज के पहले दिन फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा परफॉर्म किया है. सैकनिल्क के अनुसार इस फिल्म ने पहले दिन अपने नाम 6.75 करोड़ रुपये है. फिल्म ने जब शुक्रवार को 6 करोड़ से ज्यादा अपने नाम किए, तो उसके बाद ऐसा माना जा रहा कि शनिवार और रविवार को इस पिक्चर को छुट्टी फायदा मिलेगा और फिल्म और भी तगड़ा कलेक्शन करेगी.

मिशन इम्पॉसिबल 8’ की कमाई
‘भूल चूक माफ’ के साथ थिएटर में इन दिनों हॉलीवुड एक्टर टॉम क्रूज की फिल्म ‘मिशन इम्पॉसिबल द फाइनल रेकिनिंग’ भी लगी हुई है, जो कि ‘मिशन इम्पॉसिबल’ फ्रेंचाइजी की 8वीं किश्त है. कमाई के मामले में राजकुमार राव और वामिका की इस फिल्म ने टॉम क्रूज की फिल्म को कड़ी टक्कर दी है. 23 मई को ‘मिशन इम्पॉसिबल 8’ ने 4 करोड़ रुपये की कमाई की है. यानी ‘भूल चूक माफ’ से 2.75 करोड़ रुपये कम.

‘भूल चूक माफ’ रिलीज कंट्रोवर्सी
‘भूल चूक माफ’ पहले 10 मई को थिएटर्स में रिलीज होने वाली थी, लेकिन रिलीज से दो दिन पहले मेकर्स ने ये ऐलान किया कि अब 16 मई को वो डायरेक्ट अपनी इस फिल्म को ओटीटी प्लेटफॉर्म प्राइम वीडियो पर रिलीज करेंगे. हालांकि, उनके इस फैसले के बाद पीवीआर-आइनॉक्स ने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया और कहा कि रिलीज कैंसिल करने से उनका भारी नुकसान हुआ, क्योंकि रिलीज की सारी तैयारी पूरी हो चुकी थी.

पीवीआर आईनॉक्स ने ‘भूल चूक माफ’ की प्रोडक्शन कंपनी मैडॉक फिल्म्स से 60 करोड़ रुपये हर्जाने की मांग की. कोर्ट से पीवीआर-आईनॉक्स को राहत मिली और ‘भूल चूक माफ’ की ओटीटी रिलीज पर रोक लगा दी गई. उसके बाद इस फिल्म को 23 मई को थिएटर्स में रिलीज करने का फैसला हुआ.

Share This Article