Vedant Samachar

सोनी सब के ‘वागले की दुनिया’ में राजेश वागले निभा रहे हैं एक नई पहचान — ‘वेंकट स्वामी राजू’!

Vedant samachar
3 Min Read

मुंबई, 01 मई 2025: सोनी सब का लोकप्रिय शो ‘वागले की दुनिया – नई पीढ़ी, नए किस्से’ अपने सादगीपूर्ण मिडिल-क्लास संघर्षों और भावनात्मक पारिवारिक पलों के जरिए दर्शकों का दिल जीतता आ रहा है। हाल ही के एपिसोड्स में कियारा (अंजू जाधव) एक एआई ऐप की मदद से अपने “ड्रीम मैन” की छवि बनाती है — लेकिन हैरान रह जाती है जब ऐप उस व्यक्ति के रूप में राजेश वागले (सुमित राघवन) का चेहरा सामने लाता है। वह चुपचाप उस तस्वीर को सेव कर लेती है, लेकिन राजेश गलती से उस तस्वीर को देख लेते हैं, जिससे वह घबरा जाते हैं। मामला तब और हास्यपूर्ण हो जाता है जब कियारा एक दिन राजेश को ऑफिस टाइम में कैफे में देख लेती है। राजेश स्थिति को सँभालने के लिए झूठ बोलते हैं कि वह व्यक्ति उनका हमशक्ल था — एक तमिल व्यक्ति, जिसका नाम है वेंकट स्वामी राजू।

आगामी एपिसोड्स में मामला और उलझ जाता है जब डक्कू (दीपक पारीक) राजेश को इस काल्पनिक ‘वेंकट’ में बदलने में मदद करता है — पूरे हावभाव और वेशभूषा के साथ। लेकिन समस्या तब बढ़ जाती है जब कियारा वंदना (परीवा प्रणति) को बताती है कि उसने कभी राजेश को अपना आदर्श जीवनसाथी समझा था, लेकिन अब वह वेंकट को अपना सच्चा हमसफर मानती है। सच्चाई से अनजान कियारा अब वेंकट को प्रपोज करने की योजना बना रही है। हालात तब और जटिल हो जाते हैं जब वंदना उस रहस्यमयी हमशक्ल से मिलने की इच्छा जताती है और उसे वागले परिवार से मिलवाने के लिए घर बुला लेती है।

राजेश इस उलझन भरे झूठ को कैसे सँभालेंगे? क्या वह एक साथ राजेश और राजू बन पाएंगे — खासकर तब, जब दोनों की एक ही समय पर मौजूदगी की उम्मीद है? आगामी एपिसोड्स में दर्शकों को मिलेगा भरपूर हास्य, भ्रम, और ‘वागले-स्टाइल’ का क्लासिक मनोरंजन।

राजेश वागले की भूमिका निभा रहे सुमित राघवन ने कहा, “सच कहूं तो वेंकट स्वामी राजू वाला ट्रैक बहुत ही मजेदार रहा है! सोचिए, हमेशा अनुशासित रहने वाला राजेश अब एक तमिल व्यक्ति बनने का नाटक कर रहा है। बहुतों को पता नहीं, लेकिन असल जिंदगी में मैं तमिलियन हूं, इसलिए वेंकट के किरदार में ढलना मेरे लिए आसान और एक तरह से भावनात्मक अनुभव भी रहा। राजेश का इस झूठ को संभालने की कोशिश और उसमें पैदा हुई उथल-पुथल, पूरी तरह से ‘वागले टाइप’ की मस्ती है, जिसे परिवार के साथ देखकर बहुत मज़ा आने वाला है।”

देखना न भूलें ‘वागले की दुनिया – नई पीढ़ी, नए किस्से’, सोमवार से शनिवार, रात 9:30 बजे, सिर्फ सोनी सब पर

Share This Article