Vedant Samachar

RAIPUR:गरीबों और किसानों को बजट 2025 में मिलेगा बड़ा गिफ्ट

Vedant Samachar
2 Min Read

रायपुर,24फ़रवरी2025 (वेदांत समाचार)। वित्त मंत्री ओपी चौधरी आगामी 3 मार्च को विधानसभा में वित्तीय वर्ष 2025-26 का बजट पेश करेंगे। इस बजट को तैयार करने के लिए हर वर्ग के लोगों से सुझाव मांगे गए थे, जिससे यह राज्य के सर्वांगीण विकास में सहायक हो। बजट को और अधिक प्रभावी बनाने के लिए छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स से भी सुझाव मांगे गए थे। वित्त मंत्री ने व्यापारी वर्ग की योजनाओं और विकास को प्राथमिकता देने की बात कही। छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष अमर परवानी ने सरकार को 12 बिंदुओं पर आधारित सुझाव सौंपे हैं। अमर परवानी ने बताया की सुझाव में मुख्यतः स्थानीय बाजारों को मजबूत करने और सुविधाओं का विस्तार, नवा रायपुर में होलसेल कॉरिडोर विकसित करने की मांग, रायपुर में जेम्स एंड ज्वेलरी पार्क के कार्यों में तेजी, व्यापार और उद्योगों के लिए अनुकूल नीतियों को लागू करने की सिफारिश, उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए इंफ्रास्ट्रक्चर सुधार पर जोर देने को लेकर सुझाव दिए है। वित्त मंत्री ओ.पी. चौधरी के अनुसार, उनकी प्राथमिकता राज्य के सर्वांगीण विकास पर केंद्रित बजट पेश करना है। उन्होंने कहा कि जैसे राज्य की उद्योग नीतियों में व्यवसायियों के सुझावों को लागू किया गया, उसी तरह बजट में भी व्यापारी वर्ग के सुझावों को शामिल किया जाएगा।

Share This Article