Vedant Samachar

RAIPUR:आत्मसमर्पित नक्सलियों का होगा अपना आशियाना, सीएम साय ने जारी की पीएम आवास योजना की पहली किस्त

Vedant Samachar
2 Min Read

रायपुर,02 मई 2025(वेदांत समाचार)। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने आत्मसमर्पित नक्सलियों और नक्सल हिंसा से प्रभावित 2500 परिवारों को प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के अंतर्गत पहली किस्त के रूप में ₹40,000 की राशि जारी की। राजधानी रायपुर स्थित मंत्रालय से आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने वर्चुअल माध्यम से राज्य के 17 जिलों के हितग्राहियों से संवाद भी किया और उन्हें आवास निर्माण की शुरुआत पर शुभकामनाएं दीं।

मुख्यमंत्री ने कहा कि यह योजना ऐसे परिवारों के लिए आशा की किरण है, जो वर्षों से असुरक्षा और विस्थापन की पीड़ा झेलते आए हैं। उन्होंने यह भी बताया कि छत्तीसगढ़ सरकार के विशेष आग्रह पर केंद्र सरकार ने नक्सल प्रभावित और आत्मसमर्पित नक्सलियों के लिए 15,000 आवासों की स्वीकृति दी है।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कुल 10 करोड़ रुपए की राशि सीधे हितग्राहियों के खातों में अंतरित की। प्रत्येक लाभार्थी को प्रथम किश्त के रूप में ₹40,000 की राशि दी गई है।

कार्यक्रम में उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा, मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव सुबोध सिंह, तथा पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग की प्रमुख सचिव निहारिका बारिक सिंह भी उपस्थित रहीं। इसके अतिरिक्त मुख्यमंत्री के सचिव पी. दयानंद, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के सचिव भीम सिंह, और प्रधानमंत्री आवास योजना के संचालक तारन प्रकाश सिन्हा भी इस अवसर पर उपस्थित थे।

Share This Article