Vedant Samachar

RAIPUR:जल्द करें AVDO के 200 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन, अंतिम तारीख नजदीक

Vedant Samachar
2 Min Read

रायपुर,28अप्रैल 2025(वेदांत समाचार) ।छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल (CG Vyapam) ने सहायक विकास विस्तार अधिकारी (AVDO) पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू की थी, अभी जारी है। ऑनलाइन आवेदन 7 अप्रैल 2025 से शुरू हुए थे और इच्छुक उम्मीदवार 2 मई 2025 शाम 5 बजे तक आवेदन कर सकते हैं। आवेदन आधिकारिक वेबसाइट vyapam.cgstate.gov.in के माध्यम से भरे जा सकते हैं। इस भर्ती अभियान के तहत कुल 200 रिक्त पदों पर नियुक्ति की जाएगी।

जान लें जरुरी तारीख
आवेदन की अंतिम तारीख: 2 मई 2025 (5 बजे तक)
करेक्शन विंडो: 3 मई से 5 मई 2025 तक
संभावित परीक्षा तिथि: 15 जून 2025
एडमिट कार्ड जारी होने की तिथि: 6 जून 2025

ये होनी चाहिए योग्यता
उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन डिग्री होनी अनिवार्य है।
ग्रामीण विकास में पीजी डिग्री या डिप्लोमा रखने वाले उम्मीदवारों को चयन में प्राथमिकता दी जाएगी।
मेरिट सूची में प्रतियोगी परीक्षा के अंकों को 85% वेटेज मिलेगा, जबकि ग्रामीण विकास में पीजी डिग्री धारकों को अतिरिक्त 15 अंक प्रदान किए जाएंगे।
न्यूनतम आयु 20 वर्ष होनी चाहिए। वहीं अधिकतम आयु 30 वर्ष (1 जनवरी 2025 की स्थिति अनुसार) होनी चाहिए। आरक्षित श्रेणी के अभ्यर्थियों को नियमानुसार अधिकतम आयुसीमा में छूट दी जाएगी। उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा।
ऐसे कर सकते हैं आवेदन
आवेदन के लिए आधिकारिक वेबसाइट vyapam.cgstate.gov.in पर जाएं।
ऑनलाइन एप्लिकेशन’ सेक्शन में जाएं।
संबंधित पद के आवेदन लिंक पर क्लिक करें।
रजिस्ट्रेशन कर फॉर्म भरें और आवश्यक डाक्यूमेंट्सअपलोड करें।
फॉर्म जमा करने के बाद उसे डाउनलोड कर लें और भविष्य के लिए एक प्रिंटआउट सुरक्षित रखें।

Share This Article