रायपुर ,06अप्रैल 2025 (वेदांत समाचार) । रायपुर के पंडरी मेन रोड स्थित ‘श्री शिवम’ कपड़ा शोरूम में 31 मार्च को हुए 30 लाख रुपए की सनसनीखेज चोरी के मामले में पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने इनके पास से 17 लाख रुपए नकद, एक कार, एक्टिवा और पल्सर बाइक बरामद की है।
इस चोरी का मास्टरमाइंड राजेश टंडन निकला, जो हथबंध का निवासी है और उसी कॉम्प्लेक्स में स्थित टाइटन वॉच फ्रेंचाइजी में सेल्समैन के तौर पर काम करता था। राजेश को शोरूम की आंतरिक सुरक्षा व्यवस्था और सीसीटीवी कैमरों की पूरी जानकारी थी।
घटना के दिन राजेश ने अपनी पहचान छिपाने के लिए बुरका पहनकर शोरूम बंद होने से करीब 15 मिनट पहले अंदर प्रवेश किया और दुकान के अंदर ही छिप गया। रात 12 बजे के बाद वह बाहर निकला, काउंटर का ड्रॉअर तोड़कर 30 लाख रुपए एक बैग में भर लिए और भागने की कोशिश की। वह छत से रस्सी के सहारे नीचे उतरते समय गिर गया जिससे उसका पैर टूट गया। पुलिस ने उसे तिल्दा के ओम अस्पताल से गिरफ्तार किया।
पूछताछ में राजेश ने अपने तीन अन्य साथियों के नाम बताए- राजनांदगांव निवासी मोहनीश श्रीवास्तव, चिखली धरसींवा के सुरेश दीवान और प्रेम बघेल। पुलिस ने सभी को महाराष्ट्र के शिरडी और शनि शिंगणापुर से गिरफ्तार किया। इन तीनों को रायपुर लाकर चोरी में इस्तेमाल वाहन और शेष रकम की बरामदगी शुरू की गई। अब तक 17 लाख रुपए बरामद हो चुके हैं।
पुलिस जांच में यह बात सामने आई है कि चारों आरोपी किसी आपराधिक रिकॉर्ड में शामिल नहीं हैं, लेकिन सभी आर्थिक तंगी और कर्ज के बोझ से जूझ रहे थे। जैसे मोहनीश ने लोन पर तीन मोबाइल खरीदे थे और एक सेकंड हैंड आई-20 कार ली थी, जिसकी किस्तें वह नहीं चुका पा रहा था। चोरी की रकम से उसने 90 हजार की किस्त चुकाई, जबकि राजेश टंडन ने बीसी की किस्त भरी। फिलहाल सभी आरोपी पुलिस हिरासत में हैं और मामले की आगे जांच जारी है।