Vedant Samachar

रायपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई: आईपीएल सट्टा में लिप्त 14 अंतरराज्यीय सटोरिये गिरफ्तार

Lalima Shukla
2 Min Read

रायपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई: आईपीएल सट्टा में लिप्त 14 अंतरराज्यीय सटोरिये गिरफ्तार

रायपुर,16 अप्रैल (वेदांत समाचार)। रायपुर पुलिस ने आईपीएल क्रिकेट मैच 2025 के दौरान ऑनलाइन सट्टा संचालित करने वाले 14 अंतरराज्यीय सटोरियों को गिरफ्तार किया है। इनमें से 8 आरोपी कोलकाता और 6 आरोपी गुवाहाटी से पकड़े गए हैं।

जानकारी के अनुसार…

गिरफ्तार आरोपियों में पंकज वासवानी, रवि सजनानी, रोशन कुमार ठाकुर, प्रतीक सोनी, संदीप अमरानी, अंकुल मिश्रा, दीपांशु गुप्ता और ताज्जु मसीह शामिल हैं, जो कोलकाता से पकड़े गए। वहीं गुवाहाटी से कुशल साहू, जीत सिंह, सूजल रूपरेला, अनुराग डहरिया, हरदीप सिंह और भानू सिंह राजपूत को गिरफ्तार किया गया है।

जब्त सामग्री में…

  • 67 मोबाइल फोन
  • 8 लैपटॉप
  • 4 राउटर
  • 94 एटीएम कार्ड
  • 15 सिम कार्ड
  • 32 बैंक पासबुक
  • 3 बैंक चेकबुक
  • 1 सिक्योरिटी कैमरा
  • 4 पावर एक्सटेंशन बोर्ड

कार्रवाई की जानकारी देते हुए…

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है। इस कार्रवाई में एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट, सायबर रेंज यूनिट और थाना देवेन्द्र नगर पुलिस की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

आईपीएल क्रिकेट मैच 2025 के इस सीजन में अब तक एण्टी क्राईम एण्ड सायबर यूनिट की टीम द्वारा 17 प्रकरणों में 41 आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से लगभग 72,27,700/- रुपये का मशरूका जप्त किया जा चुका है। साथ ही आरोपियों द्वारा सट्टे के पैसों के लेन-देन किये जाने वाले 1500 से अधिक बैंक खाताओं को फ्रीज कराने हेतु संबंधित बैंकों को पत्राचार किया गया है।

Share This Article