Vedant Samachar

Raipur Police की बड़ी बैठक : अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए दिए गए सख्त निर्देश

Lalima Shukla
3 Min Read

रायपुर, 22 मार्च (वेदांत समाचार)। रायपुर पुलिस ने एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया, जिसमें पुलिस उप महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय डॉ. लाल उमेद सिंह ने रायपुर जिले के समस्त पुलिस राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को संबोधित किया।

बैठक में पुलिस अधीक्षक महोदय ने एक वर्ष से अधिक समय से लंबित पुराने अपराधों का निकाल प्राथमिकता के आधार पर करते हुए जल्द से जल्द प्रकरणों का चालान पेश कर जीरो करने के निर्देश दिए। इसके अलावा, उन्होंने बिना नंबर के समस्त प्रकार के वाहनों पर कार्यवाही करने, महिलाओं से संबंधित तथा साइबर संबंधी शिकायतों का त्वरित निराकरण करने के निर्देश दिए।

पुलिस अधीक्षक महोदय ने नशे के पदार्थों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही करने तथा किसी भी सूरत में किसी प्रकार का कोई भी नशे का सामान नहीं बिकने के सख्त निर्देश देने के साथ ही नशे के सामग्रियों को पकड़ने के दौरान उसके अंतिम सप्लाई चैन व आरोपियों की तस्दीक करने के निर्देश दिए।

इसके अलावा, उन्होंने अवैध रूप से शराब की बिक्री/भंडारण/परिवहन करने वालों पर कार्यवाही कर इस पर पूर्णतः अंकुश लगाने के निर्देश दिए। साथ ही, उन्होंने सड़कों पर जो मंद बुद्धि के व्यक्ति घूमते रहते हैं, उन्हें अस्पताल में भर्ती कराने तथा रायपुर के मुख्य मार्गों, चौक-चौराहों, गार्डन, रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड एवं खासकर यातायात सिग्नल के पास वाहनों के रुकने के दौरान छोटे-छोटे बच्चों, महिलाओं एवं वृद्धों के द्वारा भिक्षा मांगा जाता है, जिससे उनके एवं अन्य राहगीरों के साथ किसी प्रकार की घटना/दुर्घटना होने की प्रबल संभावना बनी रहती है, ऐसे भिक्षुकों को पंडरी, मोवा स्थित भिक्षुक आश्रय स्थल में दाखिल कराने हेतु निर्देशित किया गया।

पुलिस अधीक्षक महोदय ने चाकूबाजों, गुंडा/बदमाशों, असामाजिक तत्वों एवं पुराने अपराधियों के विरुद्ध समय-समय पर विशेष अभियान चलाकर उन्हें थानों में तलब कर उनकी परेड लेने व कठोर कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए। विजिबल पुलिसिंग पर जोर देते हुए समस्त थाना प्रभारियों को प्रत्येक दिन संध्या के समय अपने थानों के अधिक से अधिक बल के साथ डंडा के साथ क्षेत्र में भ्रमण करने तथा संदिग्ध की चेकिंग के निर्देश दिए गए।

Share This Article