Vedant Samachar

रायपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई: उड़ीसा का अंतर्राज्यीय आरोपी गिरफ्तार

Lalima Shukla
2 Min Read
Oplus_131072

रायपुर,02 अप्रैल 2025। पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए उड़ीसा के एक अंतर्राज्यीय आरोपी मकरन्दा मेहर को गिरफ्तार किया है। आरोपी पर दूसरे के नाम से बैंक खाता खोलवाकर लाखों रुपये का अवैध लेन-देन करने का आरोप है।

पुलिस के अनुसार, प्रार्थी गुलशन विश्वकर्मा ने थाना आजाद चौक में रिपोर्ट दर्ज कराई कि आरोपी मकरन्दा मेहर ने उसके नाम से फेडरल बैंक शाखा आश्रम चौक रामकुंड जी ई रोड रायपुर में खाता खुलवाया और उसका पासबुक व एटीएम कार्ड अपने पास रख लिया। आरोपी ने प्रार्थी के खाते में अलग-अलग किश्तों में कुल 15,24,000 रुपये का लेन-देन किया।

पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध अपराध क्रमांक 84/25 धारा 318(4) बी.एन.एस. का अपराध पंजीबद्ध किया और उसकी गिरफ्तारी के लिए टीम गठित की। पुलिस टीम ने आरोपी को पकड़कर पूछताछ की और उसके पास से अवैध लेन-देन के सबूत बरामद किए। आरोपी को गिरफ्तार कर उसके विरुद्ध कार्रवाई की गई है।

आरोपी मकरन्दा मेहर के बारे में जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि वह उड़ीसा के बलांगीर जिले का निवासी है और रायपुर में रहकर अपनी गतिविधियों को अंजाम दे रहा था। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है और मामले की जांच की जा रही है।

Share This Article