Vedant Samachar

रायपुर पुलिस ने दो जुआरी को किया गिरफ्तार, 14,180 रुपये नकद जप्त

Lalima Shukla
1 Min Read
Oplus_131072

रायपुर, 06 अप्रैल (वेदांत समाचार)। रायपुर पुलिस ने दिनांक 06.04.25 को थाना आजाद चौक क्षेत्रांतर्गत भैंसथान स्थित पंजाब ऑयल मील गली पास से दो जुआरी को गिरफ्तार किया है।

आरोपियों के नाम और विवरण

  • सांरग टोपे पिता सुनील टोपे उम्र 32 साल निवासी तात्यापारा हनुमान मंदिर के पास थाना आजाद चौक रायपुर
  • किशोर वाधवानी पिता जगदीश वाधवानी उम्र 31 साल निवासी रामकुंड लाईफबर्थ हास्पीटल के पीछे थाना आजाद चौक रायपुर

जप्त सामग्री

  • नगदी रकम 14,180 रुपये
  • 52 पत्ती ताश


पुलिस टीम द्वारा जुआ रेड के दौरान घटना स्थल के आसपास उपस्थित तीन पाईंटरों के विरूद्ध प्रतिबंधात्मक धाराओं के तहत कार्यवाही की गई है, जिन्होंने पुलिस आने की सूचना आरोपियों को दिया था।

Share This Article