Vedant Samachar

रायपुर पुलिस ने धारदार चाकू के साथ 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया

Vedant Samachar
1 Min Read

रायपुर,03 मई 2025(वेदांत समाचार)। पुलिस ने दिनांक 03.05.2025 को दो अलग-अलग मामलों में दो आरोपियों को धारदार चाकू के साथ गिरफ्तार किया है। पहले मामले में आरोपी लाला देवार पिता गोवर्धन देवार उम्र 23 साल निवासी आरटीओ कार्यालय के पीछे देवार डेरा बंजारी नगर रावाभांठा को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी के कब्जे से एक धारदार चाकू जप्त किया गया है।

आरोपी लाला देवार पूर्व में चोरी, नकबजनी एवं मारपीट के प्रकरणों में जेल जा चुका है। पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध थाना खमतराई में अपराध क्रमांक 390/25 धारा 25,27 आर्म्स एक्ट पंजीबद्ध कर आरोपी को न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।

दूसरे मामले में आरोपी प्रशांत डोमरे पिता इन्द्रकुमार डोमरे उम्र-24 वर्ष निवासी चुलडी थाना किरोडा जिला गोंदिया (महाराष्ट्र) हाल पता खमतराई रायपुर को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी के कब्जे से भी एक धारदार चाकू जप्त किया गया है। पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध थाना खमतराई में अपराध क्रमांक 391/25 धारा 25,27 आर्म्स एक्ट पंजीबद्ध कर आरोपी को न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।

पुलिस ने दोनों आरोपियों को आम लोगों को आतंकित करने और धारदार चाकू लेकर घूमने के आरोप में गिरफ्तार किया है। पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है।

Share This Article