रायपुर, 04 मई । दोपहिया वाहन चोरी की घटनाओं को देखते हुये पुलिस उप महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय डॉ. लाल उमेद सिंह द्वारा रायपुर जिले के समस्त पुलिस राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों सहित प्रभारी एण्टी क्राईम एवं सायबर यूनिट को वाहन चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने एवं अज्ञात आरोपियों की पतासाजी कर आरोपियों को पकड़ने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये है।
इसके साथ ही एण्टी क्राईम एवं सायबर यूनिट की एक विशेष टीम का गठन कर वाहन चोरी के अज्ञात आरोपियों की पतासाजी कर पकड़ने हेतु भी लगाया गया है। जिस पर एण्टी क्राईम एवं सायबर यूनिट की विशेष टीम द्वारा वाहन चोरी के अज्ञात आरोपियों की पतासाजी के संबंध में मुखबीर लगाकर, पेट्रोलिंग व सूचना संकलन करने के साथ ही अन्य माध्यमों से भी इस संबंध में सूचना एकत्र कर वाहन चोरी के अज्ञात आरोपियों की पतासाजी कर पकड़ने के प्रयास किये जा रहे है।

इसी तारतम्य में एण्टी क्राईम एण्ड सायबर यूनिट की विशेष टीम द्वारा थाना पंडरी, तेलीबांधा, गुढ़ियारी, कोतवाली एवं खरोरा में पंजीबद्ध वाहन चोरी के कुल 05 प्रकरणों में 02 आरोपी एवं विधि के साथ संघर्षरत 01 बालक सहित कुल 03 को गिरफ्तार किया जाकर उनके कब्जे से चोरी की 05 नग दोपहिया वाहन जुमला कीमती लगभग 2,50,000/- रूपये जप्त कर तीनों के विरूद्ध थाना पंडरी, तेलीबांधा एवं खरोरा में कार्यवाही किया गया।
- थाना पंडरी के अपराध क्रमंाक 73/25 धारा 303(2) बी.एन.एस. के प्रकरण में विधि के साथ संघर्षरत 01 बालक को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से थाना पंडरी क्षेत्रांतर्गत प्रगति नगर मोवा से चोरी किये गये एक्टिवा क्रमांक सी जी 04 एन वाय 1125, थाना कोतवाली क्षेत्रांतर्गत मस्जिद के पास से चोरी किये गये सुजुकी एक्सेस क्रमांक सी जी 04 पी आर 5634 तथा थाना गुढ़ियारी क्षेत्रांतर्गत अशोक नगर से चोरी किये गये एक्टिवा क्रमांक सी जी 04 पी जेड 8473 जप्त कर विधि के साथ संघर्षरत बालक के विरूद्ध थाना पंडरी से कार्यवाही किया गया। प्रकरणों में संलिप्त 02 अन्य आरोपी फरार है जिनकी पतासाजी कर गिरफ्तार करने के हर संभव प्रयास किये जा रहे है।
- थाना तेलीबांधा के अपराध क्रमंाक 207/25 धारा 303(2) बी.एन.एस. के प्रकरण में आरोपी सोमेश वैष्णव उर्फ सोनू पिता स्व. खेमू दास वैष्णव उम्र 30 साल निवासी ग्राम खुर्द थाना मंदिर हसौद रायपुर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से थाना तेलीबांधा क्षेत्रांतर्गत लाभाण्डी स्थित भसीन मोटर्स पास से चोरी किये गये पल्सर मोटर सायकल क्रमांक सी जी 04 एन डब्ल्यू 1235 को जप्त कर आरोपी के विरूद्ध कार्यवाही किया गया।
- थाना खरोरा के अपराध क्रमंाक 241/24 धारा 379 भादवि. के प्रकरण में आरोपी शेख मुस्ताक पिता शेख पीरू उम्र 45 साल निवासी प्रेमनगर मोवा थाना पंडरी रायपुर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से थाना खरोरा क्षेत्रांतर्गत देशी शराब दुकान पास से चोरी किये गये हीरो स्प्लेण्डर मोटर सायकल क्रमांक सी जी 04 एल एच 7791 को जप्त कर आरोपी के विरूद्ध कार्यवाही किया गया। कार्यवाही में एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट से प्रभारी निरीक्षक परेश पाण्डेय, उपनिरीक्षक मुकेश सोरी, सउनि. अतुलेश राय, प्र.आर. रविकांत पाण्डेय, सुनील सिलवाल, अनुप मिश्रा, पुष्पराज परिहार, प्रमोद वर्ठी, आर. विक्रम वर्मा, राजेन्द्र तिवारी, दिलीप जांगडे, केशव सिन्हा, बोधेन्द्र मिश्रा, मनोज सिंह, विजय बंजारे, कलेश्वर कश्यप, आशीष राजपूत एवं विकास क्षत्री तथा थाना पंडरी से प्र.आर. रामनाथ भारद्वाज, थाना तेलीबांधा से सउनि. नरेन्द्र कुमार वर्मा तथा थाना खरोरा से सउनि. सुरेश यादव की महत्वपूर्ण भूमिंका रहीं।