Vedant Samachar

RAIPUR NEWS:छत्तीसगढ़ में तीन दिन का ऑरेंज अलर्ट, तेज़ हवाओं और बारिश की चेतावनी

Vedant Samachar
1 Min Read

रायपुर,09 मई 2025(वेदांत समाचार)। छत्तीसगढ़ में मौसम ने एक बार फिर करवट ली है। मौसम विभाग ने 9 से 11 मई तक प्रदेश के कई जिलों में गरज-चमक, तेज़ हवाओं और बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। रायपुर, दुर्ग और बिलासपुर संभागों में 50–60 किमी/घंटा की रफ्तार से हवाएं चलने की संभावना है, जबकि बस्तर और सरगुजा संभाग में भी हल्की बारिश के आसार हैं।

मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक, यह बदलाव वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के चलते हुआ है, जो उत्तर-पश्चिम भारत के रास्ते छत्तीसगढ़ तक पहुंच रहा है। इसके प्रभाव से राज्य के कई हिस्सों में बादल छाए रहेंगे और दोपहर बाद हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।

कहाँ-कहाँ दिखेगा असर:
    रायपुर: तेज़ हवाओं और हल्की बारिश की संभावना
    दुर्ग: गर्मी के बीच आंधी और बौछारें
    बिलासपुर: तेज़ हवा और संभावित वर्षा
    बस्तर, कांकेर, जगदलपुर, सरगुजा: कुछ स्थानों पर बारिश की संभावना

बीते 24 घंटे में बीजापुर और नानगुर में हल्की बारिश रिकॉर्ड की गई, जबकि दुर्ग सबसे गर्म (39.5°C) और जगदलपुर सबसे ठंडा (21.7°C) रहा।

मौसम विभाग ने लोगों से सावधानी बरतने की अपील की है, खासतौर पर तेज़ हवाओं और बिजली गिरने के दौरान खुले इलाकों से बचने की सलाह दी गई है।

Share This Article