Vedant Samachar

RAIPUR NEWS:शंकराचार्य मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर निलंबित, MCI ने जांच समिति गठित की

Vedant samachar
1 Min Read

रायपुर,16 मई 2025(वेदांत समाचार)। श्री शंकराचार्य इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेस के यूरोलॉजिस्ट डॉक्टर शिवेंद्र सिंह तिवारी द्वारा सोशल मीडिया पर की गई आपत्तिजनक पोस्ट के चलते विवाद गहराता जा रहा है। पहलगाम हमले के बाद देश में चल रही राजनीतिक बयानबाजी को लेकर डॉक्टर तिवारी ने अपने सोशल मीडिया ग्रुप में एक विवादास्पद टिप्पणी की थी, जो देखते ही देखते वायरल हो गई।

पोस्ट पर आपत्ति जताते हुए इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA) के कुछ वरिष्ठ सदस्यों ने रजिस्ट्रार और कॉलेज प्रशासन को इसकी जानकारी दी और डॉक्टर को एथिक्स कमेटी के सामने तलब करने की मांग की।

मामला पीएमओ तक पहुंचने के बाद कॉलेज प्रबंधन ने कार्रवाई करते हुए डॉक्टर शिवेंद्र सिंह तिवारी को 15 दिनों के लिए निलंबित कर दिया है और उन्हें कारण बताओ नोटिस (शोकॉज नोटिस) भी जारी किया गया है।

इसी बीच, मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया (MCI) ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तीन सदस्यीय जांच समिति का गठन किया है और कॉलेज प्रशासन से विस्तृत जांच रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं। समिति की रिपोर्ट के आधार पर डॉक्टर के विरुद्ध आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Share This Article