रायपुर,23मई 2025(वेदांत समाचार) । छत्तीसगढ़ राज्य गौसेवा आयोग के अध्यक्ष विशेषर सिंह पटेल गुरुवार को खैरागढ़ स्थित मनोहर गौशाला पहुंचे। उन्होंने कामधेनु माता के दर्शन कर गौशाला का भ्रमण किया। गौवंशों के लिए निर्माणाधीन अस्पताल का भ्रमण कर उन्होंने गौमाताओं के लिए इसे वरदान बताया। यहां बने जंगल और तालाब में घूमने के बाद गौसेवा आयोग के अध्यक्ष ने ऐसा सभी गौशालाओं में होने की बात कही।
मनोहर गौशाला में वैज्ञानिक तथ्य के साथ बन रहे फसल अमृत, आर्गेनिक गोल्ड सहित गोबर से बने उत्पादों की सराहना करते हुए उन्होंने सभी लोगों से इस गौशाला का भ्रमण करने की अपील की। उन्होंने मनोहर गौशाला के ट्रस्टी डॉ. अखिल जैन (पदम डाकलिया) की सराहना करते हुए कहा कि यह अद्वितीय है और गौवंशों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए बहुत बढ़िया कार्य है। साथ ही गौशाला को एक आदर्श प्रशिक्षण केंद्र के रूप में विकसित करने को कहा। इस अवसर पर राजेंद्र डाकलिया, चमन डाकलिया, जैनम डाकलिया सहित अन्य मौजूद रहे। बता दें कि गौसेवा आयोग के अध्यक्ष बनने के बाद से विशेष सिंह पटेल के सभी गौशालाओं का भ्रमण कर रहे हैं।