Vedant Samachar

RAIPUR NEWS : मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने बासिंग सुरक्षा कैंप में आयोजित कार्यक्रम में की कई घोषणाएं

Vedant samachar
2 Min Read

रायपुर,23मई 2025(वेदांत समाचार)। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने बासिंग सुरक्षा कैंप में आयोजित एक कार्यक्रम में सुरक्षा बलों को गस्त करने के लिए 50 बाइक को जवानों के साथ हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर उन्होंने आदिवासी विकास विभाग द्वारा ओरछा में 250 सीटर बालक छात्रावास भवन निर्माण एवं वाटर सप्लाई तथा विद्युतीकरण कार्य के लिए 8 करोड़ एक लाख की लागत की विकास कार्य का लोकार्पण किया।

हितग्राहियों को मिली लाभ

कार्यक्रम में मुख्यमंत्री श्री साय ने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 6 हितग्राहियों को आवास की चाबी, स्वीकृति आदेश, प्रथम किस्त की राशि प्रदाय की। इसके अलावा मनरेगा के तहत आवास हितग्राही को नगद राशि का भुगतान किया गया। मुख्यमंत्री नोनी शशक्तिकरण सहायता योजना और मिनीमाता महतारी जतन योजना के तहत भी हितग्राहियों को लाभान्वित किया गया, जिसमें एक-एक बीस हजार का चेक वितरित किया गया।

मुख्यमंत्री की उपस्थिति

मुख्यमंत्री श्री साय की उपस्थिति में आयोजित इस कार्यक्रम में कई विकास कार्यों का लोकार्पण और हितग्राहियों को लाभ प्रदान किया गया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य के विकास के लिए सरकार प्रतिबद्ध है और सभी वर्गों के कल्याण के लिए कार्य कर रही है।

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय बासिंग कैंप में की घोषणा

1. 20 लाख की लागत से ग्राम मुरहापदर में पुलिया निर्माण।
2. 10 लाख की लागत से बासिंग हेतु खेल मैदान की स्वीकृति।
3. 10 लाख की लागत से बासिंग में बालक आश्रम एवं माध्यमिक शाला मरम्मत की स्वीकृति।
4. 24 लाख की लागत से ग्राम मुरहापदर और एहनार में नवीन आंगनबाड़ी भवन।
5. 25 लाख की लागत से ग्राम बासिंग में हाट बाजार से बस्ती तक 500मीटर सीसी सड़क की स्वीकृति।
6. ग्राम कुंदला, बासिंग और मुरहापदर में नवीन घोटूल के लिए 15 लाख की स्वीकृति।

Share This Article