Vedant Samachar

RAIPUR NEWS:देशी पिस्टल और जिंदा कारतूस के साथ आरोपी गिरफ्तार…

Vedant samachar
1 Min Read

रायपुर,23मई 2025(वेदांत समाचार) । मंदिर हसौद थाना पुलिस ने एक आरोपी को देशी पिस्टल और जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान शुभम कुमार वर्मा उर्फ राकेश पिता दुष्यंत वर्मा उम्र 26 वर्ष साकिन भेरवा कुर्मी पारा थाना धरसीवा जिला रायपुर के रूप में हुई है।

क्या था मामला?

दिनांक 22.05.2025 के शाम को मंदिर हसौद पुलिस को सूचना मिली कि आरोपी शुभम वर्मा ग्राम गोडी पुराना बाजार चौक के पास देशी पिस्टल लेकर घूम रहा है। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। तलाशी लेने पर आरोपी के कमर से एक नग देशी पिस्टल और 04 नग जिंदा कारतूस बरामद हुए।

आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज

आरोपी के खिलाफ अपराध क्रमांक 200/2025 धारा 25 आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। आरोपी को रिमांड पर जेल भेज दिया गया है। पुलिस अब यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि आरोपी देशी पिस्टल कहां से लाया था।

पुलिस टीम की भूमिका

आरोपी को पकड़ने में प्र०आर० 986 अमित मिश्रा, प्र०आर० 1762 संतोष चंद्राकर, आरक्षक 1022 राजेश वर्मा, आरक्षक 2372 राकेश साहू की भूमिका मुख्य रही है।

Share This Article