Vedant Samachar

RAIPUR NEWS:करीब एक महीने पहले नेलांगुर कैंप की स्थापना की ,नारायणपुर से बन रहा नागपुर-मुंबई तक चकाचक हाईवे

Vedant samachar
2 Min Read

रायपुर ,20मई 2025(वेदांत समाचार)। नारायणपुर से नागपुर-मुंबई तक चकाचक हाईवे बनाया जा रहा है। नारायणपुर एसपी प्रभात कुमार कहते हैं, “करीब एक महीने पहले नेलांगुर कैंप की स्थापना की गई थी। पिछले 8 महीनों में हमने बारहमासी सड़कें बनाई हैं, जिससे इसका दायरा 20 किलोमीटर से बढ़कर 65 किलोमीटर हो गया है, जो कि 3.5 गुना है। इन सड़कों की वजह से 5 नई पंचायतों तक पहुंच बढ़ी है। इन सड़कों के ज़रिए कुछ दुर्गम स्थानों तक भी पहुंचा जा सकता है। एक धारणा थी कि अबूझमाड़ नक्सलियों के लिए सुरक्षित है। अब यह धारणा भी बदल गई है।

ये भी पढ़ें: अगर चोरी हो जाए मोबाइल तो घबराएं नहीं, सबसे पहले करें ये काम… मिल सकता है फ़ोन

प्रशासन ने नक्सलियों के इलाकों में इतनी गहराई से पैठ बना ली है कि सबसे वरिष्ठ नक्सलियों ने भी आत्मसमर्पण कर दिया है। वे सरकार की विकास योजनाओं को देख रहे हैं और मुख्यधारा में लौट रहे हैं। एक राष्ट्रीय राजमार्ग का निर्माण किया जा रहा है और अगले साल तक नेलांगुर, गढ़चिरौली और मुंबई तक सड़कें पहुंच जाएंगी। बता दें कि नारायणपुर जिले के हृदय स्थल में स्थित अबूझमाड़ में विकास कार्य चल रहे हैं, जो कभी घने जंगलों, ऊंचे पहाड़ों, दुर्गम सड़कों और नक्सली आतंक के लिए जाना जाता था। नारायणपुर के एसपी प्रभात कुमार के अनुसार, यहां राष्ट्रीय राजमार्ग का निर्माण किया जा रहा है और अगले साल तक यहां से नेलांगुर, गढ़चिरौली, नागपुर और मुंबई तक सड़कें पहुंच जाएंगी।

Share This Article