RAIPUR:भीषण गर्मी में पक्षियों की मदद के लिए मनोहरा में मिल रहे निशुल्क मिट्टी के पात्र

रायपुर,13 अप्रैल 2025 (वेदांत समाचार) । गर्मी के बढ़ते प्रकोप के बीच बेजुबान पक्षियों के लिए राहत भरी खबर है। मनोहर गौशाला के ट्रस्टी डॉ. अखिल जैन (पदम डाकलिया) ने एक सराहनीय पहल करते हुए पक्षियों के लिए पानी की व्यवस्था को लेकर मुफ्त मिट्टी के पात्र वितरित करने की शुरुआत की है।

हर साल की तरह इस बार भी मनोहर गौशाला द्वारा पक्षियों के लिए दाना-पानी की व्यवस्था का अभियान चलाया जा रहा है। मिट्टी के यह पात्र राजधानी स्थित मनोहरा साड़ी शॉप क्रमांक-2, क्लाथ मार्केट पंडरी, और मनोहर गौशाला, धरमपुरा रोड, खैरागढ़ में निशुल्क उपलब्ध कराए जा रहे हैं।

जहां एक ओर इंसानों के लिए जगह-जगह प्याऊ और पानी की सुविधा उपलब्ध होती है, वहीं पशु-पक्षियों को अब भी पानी के लिए संघर्ष करना पड़ता है। ऐसे में इस अभियान के जरिए लोगों से अपील की गई है कि वे इन पात्रों को अपने घर या आसपास रखें और नियमित रूप से उसमें पानी भरकर पक्षियों की प्यास बुझाने में योगदान दें।

इस पहल का मकसद सिर्फ राहत देना नहीं, बल्कि लोगों को भी इस जिम्मेदारी का एहसास कराना है कि प्रकृति और उसके जीवों के प्रति हमारा भी फर्ज बनता है।