Vedant Samachar

Raipur Crime: पुलिस ने 27.894 किलोग्राम गांजा के साथ आरोपी को गिरफ्तार किया

Vedant samachar
2 Min Read
Oplus_0


रायपुर, 21 मई (वेदांत समाचार)। रायपुर पुलिस ने नशे के विरुद्ध विशेष अभियान के तहत एक बड़ी कार्रवाई करते हुए 27.894 किलोग्राम गांजा के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी का नाम मोहन सिंग कोशले उर्फ राकेश है, जिसकी उम्र 40 साल है और वह ग्राम छड़िया थाना खरोरा जिला रायपुर का निवासी है।


जप्त किए गए गांजा की कुल कीमत लगभग 4,18,410 रुपये है। पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध थाना खरोरा में अपराध क्रमांक 308/25 धारा 20बी नारकोटिक एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर कार्यवाही की है।


एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा थाना खरोरा पुलिस की संयुक्त टीम ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया। टीम को सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति ग्राम छड़िया में गांजा बेचने की फिराक में है, जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को रंगे हाथ पकड़ लिया।


पुलिस महानिरीक्षक रायपुर रेंज रायपुर अमरेश मिश्रा तथा पुलिस उप महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह के निर्देशानुसार रायपुर पुलिस द्वारा नशे के विरुद्ध विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत पुलिस राजपत्रित अधिकारियों, थाना प्रभारियों सहित प्रभारी एण्टी क्राईम एण्ड सायबर यूनिट को नशे का काला कारोबार करने वाले कारोबारियों की पतासाजी कर कार्यवाही करने एवं इस पर प्रभावी रूप से अंकुश लगाने आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए हैं।


इस कार्यवाही में निरीक्षक दीपक पासवान थाना प्रभारी खरोरा, एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट से प्रभारी निरीक्षक परेश कुमार पाण्डेय, सउनि गेंदूराम नवरंग, प्र.आर. कृपा सिंधु पटेल, संतोष वर्मा, आर. अमित घृतलहरे, संजय मरकाम, प्रकाश नारायण पात्रे तथा थाना खरोरा से सउनि. परशु राम साहू एवं आर. सुरेन्द्र सिंह की महत्वपूर्ण भूमिका रही। ¹

Share This Article