RAIPUR:मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने प्रधानमंत्री मोदी के ‘मन की बात’ कार्यक्रम की सराहना की

रायपुर,30 मार्च 2025 (वेदांत समाचार): छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘मन की बात’ रेडियो कार्यक्रम के 120वें एपिसोड पर अपने विचार व्यक्त किए। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री हर महीने के अंतिम रविवार को ‘मन की बात’ कार्यक्रम के माध्यम से पूरे देश के लोगों से जुड़ते हैं और हमें नई-नई चीजें देखने और सुनने को मिलती हैं।

मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि अब गर्मी के दिन आ रहे हैं और जल संरक्षण इस समय हमारी प्राथमिकता है। उन्होंने प्रधानमंत्री के इस कार्यक्रम की सराहना की और कहा कि यह कार्यक्रम देश के लोगों को एक नई दिशा दिखाता है।