रायपुर, 18 मई (वेदांत समाचार)। रायपुर पुलिस ने नहरपुरा इलाके में स्थित आदित्य गेस्ट हाउस और फाफाडीह स्थित गगन ग्रांड होटल में दबिश दी। इस कार्रवाई में देह व्यापार में संलिप्त 11 युवतियों समेत 4 पुरुषों को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार युवतियों में पश्चिम बंगाल, उड़ीसा और छत्तीसगढ़ की निवासी शामिल हैं।
पुलिस ने होटल की दो महिला रिसेप्शनिस्ट को भी गिरफ्तार किया है और होटल मालिकों को आरोपी बनाया है। गंज थाना में पीटा एक्ट के तहत FIR दर्ज की गई है।
आदित्य गेस्ट हाउस के बारे में जानकारी के अनुसार, यह होटल रायपुर के मॉउधापारा क्षेत्र में स्थित है और इसमें 24 घंटे रूम सर्विस, लॉन्ज और बार की सुविधा उपलब्ध है। होटल के कमरों की दरें ₹2,800 से शुरू होती हैं ¹।
हालांकि, इस मामले में विस्तृत जानकारी पुलिस जांच के बाद ही सामने आएगी। पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है।