Vedant Samachar

RAIPUR BREAKING : ई-रिक्शा में घूम-घूमकर बेच रहे थे गांजा, पुरानी बस्ती में दो सप्लायर गिरफ्तार

Vedant Samachar
2 Min Read

रायपुर ,09 मई 2025(वेदांत समाचार) । ई-रिक्शा में घूम-घूमकर गांजा बेच रहे थे, जिस सूचना पर पुरानी बस्ती में दो सप्लायर गिरफ्तार हुए है। जानकारी के मुताबिक मुखबीर से सूचना प्राप्त हुआ था कि महाराजबंद तालाब ठाकुर देव मंदिर के पास पुरानी बस्ती में एक नीले रंग का ई-रिक्शा के पीछे बैठे व्यक्ति उम्र करीबन 20 से 25 वर्ष दुबला पतला,जो सफेद स्लेटी रंग का बंगाली व पजामा पहना है, एवं सामने बैठे व्यक्ति उम्र करीबन 42 से 48 वर्ष जो मोटा है जो स्लेटी कलर का बंगाली एवं सफेद रंग का पजामा पहना है।

जो अपने पास सफेद रंग के बोरी में मादक पदार्थ गांजा रखकर बिक्री कर करने हेतु ग्राहक का इंतजार कर रहा हैं,कि सुचना पर तत्काल वरिष्ठ कार्यालय को सुचना देकर गवाहो एवं सम्पूर्ण विवेचना कीट के रेड कार्यवाही हेतू घटना स्थल पर पहूंचा जहां मुखबिर द्वारा बताए दो व्यक्ति ई रिक्शा में बैठे थे जो पुलिस को देखकर भागने की कोशिश किए किंतु पुलिस के तत्परता से भागने में असफल रहे। तलाशी दौरान आरोपियों के कब्जे से ई रिक्शा क्रमांक सीजी 04 पीजी 4922 में अवैध रूप से गांजा जैसे मादक पदार्थ कुल 05 किलो 136 ग्राम रखे मिला आरोपियों को विधिवत दिनांक 08.05.2025 को गिरप्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया। कार्यवाही में निरीक्षक योगेश कश्यप, उप निरीक्षक शिशुपाल चंद्रवंशी, सउनि डालेश्वर सिंह ठाकुर, आरक्षक 1933. भुनेश्वर ठाकुर, आरक्षक 619 अनिल चंद्राकर,आरक्षक 583 धनेश्वर बांधे, आरक्षक 2794 बी. महेश्वर राव, आरक्षक 2403 भानुप्रताप शर्मा की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Share This Article