रायपुर ,02अप्रैल 2025 (वेदांत समाचार) । प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय के शिक्षाविद सेवा प्रभाग के द्वारा ब्रह्मविद द ग्लोबल स्कूल भाठागांव में विद्यार्थियों को ज्ञानअर्जन कार्यक्रम के अन्तर्गत ब्रह्माकुमारी सौम्या दीदी और सिमरन दीदी ने अपने भीतर के सुपर हीरो की पहचान (अनलॉक द हीरो विदिन यू) विषय पर व्याख्यान दिया।
राजयोग शिक्षिका ब्रह्माकुमारी सौम्या दीदी ने विद्यार्थियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि आज तक हमने जितने भी सुपर हीरो के बारे में सुना या पढ़ा है वह सब रियल नहीं बल्कि फिल्म टीवी या सोशल मीडिया की उपज थे परन्तु अब हमें रियल लाईफ में सुपर हीरो बनकर दिखाना है। रियल हीरो बनने के लिए हमें अपने भीतर के सुपर पावर को जानना होगा। हम सबके व्यक्तित्व में साहस और सद्गुणों के रूप में एक हीरो छिपा हुआ है। उसे पहचानकर समय पर उपयोग में लाने की जरूरत है। सुपर पावर को जागृत करने के लिए हमारे अन्दर आत्मविश्वास का होना आवश्यक है।
उन्होंने आगे बच्चों को प्रेरणा देते हुए बतलाया कि कैसे और कब किस सद्गुण को उपयोग में लाने की जरूरत है? जब कक्षा में बैठें तो अच्छे श्रोता (गुड लिसनर्स) बनकर बैठें। अनुशासित और एकाग्रचित्त होकर टीचर की बातों को सुनें। घर में जब जाएं तो रिसपेक्टफुल होकर रहें और सबसे आदरपूर्वक व्यवहार करें। दोस्तों के साथ हेल्पफुल होकर रहें और एक-दूसरे की मदद करें। आपका व्यवहार ऐसा मधुर हो कि सब वाह-वाह करें और कहें कि बच्चा हो तो आपके जैसा हो।
उन्होंने बच्चों से पूछा कि आप सुपर हीरो में कौन सी विशेषताएं देखते हैं और आपकी नजरों में सुपर हीरो कौन हो सकता है? इस पर बच्चों ने बहुत ही सुन्दर-सुन्दर जानकारी देते हुए बतलाया कि सुपर हीरो में दूसरों की मदद करने का गुण होना चाहिए। वह सच्चा और साफ दिल वाला हो। ईमानदार हो। उसके अन्दर दयाभाव होना चाहिए। वह हिम्मतवान और बहादुर हो।
ब्रह्माकुमारी सौम्या दीदी ने बच्चों को विभिन्न प्रकार की एक्टिविटी कराते हुए उन्हें यह महसूस कराया कि उनके अन्दर सुपर पावर और सुपर वेल्यूज मौजूद है। उन्हें उसे जागृत करना है। अन्त में ब्रह्माकुमारी सौम्या दीदी ने बच्चों को राजयोग मेडिटेशन का अभ्यास भी कराया।