Vedant Samachar

RAIPUR: ईडी की टीम पहुंची कांग्रेस मुख्यालय, महामंत्री गैंदु से की पूछताछ…

Vedant Samachar
2 Min Read

ईडी की टीम में चार अफसर और दर्जनों सुरक्षा बल के अधिकारी शामिल थे। ईडी ने कांग्रेस महामंत्री से पूछताछ के बाद जरूरी दस्तावेजों की एक फाइल भी अपने साथ ले गई है।

रायपुर,25 फ़रवरी 2025 (वेदांत समाचार)। कांग्रेस के प्रदेश मुख्यालय राजीव भवन रायपुर में ईडी की टीम पहुंची। बताया जा रहा है कि ईडी अफसरों ने कांग्रेस प्रभारी महामंत्री मलकीत सिंह गैंदु से शराब घोटाले के संबंध में पूछताछ की। मालूम हो कि इससे पहले इसी मामले में पूर्व आबकारी मंत्री कवासी लखमा को गिरफ्तार किया जा चुका है।

बताया जा रहा है कि ईडी की टीम में चार अफसर और दर्जनों सुरक्षा बल के अधिकारी शामिल थे। ईडी ने कांग्रेस महामंत्री से पूछताछ के बाद जरूरी दस्तावेजों की एक फाइल भी अपने साथ ले गई है।

साल भर से छत्तीसगढ़ में छापे ही पड़ रहे हैं: चरण दास महंत
ईडी की कार्रवाई पर विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष चरण दास महंत और राजेश मूणत का बयान भी सामने आया है। महंत ने कहा कि साल भर से छत्तीसगढ़ में छापा ही छापा पड़ रहा है। ईडी छापे मार रही और जेल में डाल रही है। जानबूझकर हमारे लोगों को परेशान और प्रताड़ित किया जा रहा है।

कानून अपना काम कर रहा : राजेश मूणत
वहीं, इस कार्रवाई पर पूर्व मंत्री राजेश मूणत ने कहा कि कानून अपना काम कर रहा है, ईडी को कोई जानकारी मिली होगी। सोर्स के आधार पर कार्रवाई की जा रही है। पूर्व सरकार ने जिस तरीके से काम किये हैं, योजनाबद्ध तरीके से छत्तीसगढ़ को लूटने का काम पूर्व की सरकार ने किया है। ईडी ने तथ्य के आधार पर रेड मारी होगी। जांच के बाद दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा।

Share This Article