Vedant Samachar

RAIPUR:कर्मचारियों ने सामूहिक अवकाश में जाने की चेतावनी दी, ये मांगे

Vedant Samachar
1 Min Read

रायपुर,22फ़रवरी2025 (वेदांत समाचार) । छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत मंडल आरक्षित वर्ग अधिकारी संघ ने पदोन्नति में आरक्षण सहित अन्य मांगों को लेकर आंदोलन करने की घोषणा की है। संघ के अध्यक्ष आर.एल. ध्रुव ने प्रेस कांफ्रेंस के दौरान विद्युत कंपनी प्रबंधन पर मांगों की अनदेखी का आरोप लगाया। संघ का कहना है कि पिंगुआ कमेटी की रिपोर्ट के आधार पर विद्युत कंपनी में कार्यरत अधिकारियों और कर्मचारियों को पदोन्नति में आरक्षण दिया जाना चाहिए। लेकिन, प्रबंधन इस पर कोई ठोस निर्णय नहीं ले रहा है। संघ ने चेतावनी दी कि यदि उनकी मांगें नहीं मानी गईं, तो 10 मार्च को प्रदेशभर में 10,000 से अधिक कर्मचारी सामूहिक अवकाश पर रहेंगे। इसके बावजूद समाधान नहीं हुआ तो 17 मार्च से अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू कर दी जाएगी। संघ ने स्पष्ट किया कि हड़ताल के कारण विद्युत आपूर्ति बाधित होने की स्थिति में पूरी जिम्मेदारी कंपनी प्रबंधन की होगी।

Share This Article