Vedant Samachar

पेंड्रा में बारिश..ओले गिरे, बर्फ की चादर बिछी, धान की फसल को नुकसान, रायपुर समेत 5 जिलों में अलर्ट

Vedant Samachar
1 Min Read

छत्तीसगढ़,28अप्रैल 2025(वेदांत समाचार) । वेस्टर्न डिस्टरबेंस के कारण मौसम बदला हुआ है। पेंड्रा में आज सोमवार सुबह तेज बारिश के साथ ओले गिरे हैं। तेज गर्मी के बीच हुई बरसात से जहां लोगों को राहत मिली है। वहीं अमरगांव में ओले गिरने से धान की फसल को नुकसान पहुंचा है। मौसम विभाग ने बलौदाबाजार, कोरबा, रायगढ़, जशपुर और सरगुजा में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इन जिलों में तेज हवाएं, गरज-चमक के साथ बारिश और ओले गिरने की आशंका जताई गई है। वहीं रायपुर, धमतरी, महासमुंद और गरियाबंद में यलो अलर्ट है – यानी हल्की से मध्यम बारिश की संभावना बनी हुई है।

बस्तर संभाग के जगदलपुर में रविवार को अधिकतम तापमान सिर्फ 28.7 डिग्री रिकॉर्ड हुआ – यानी सामान्य से पूरे 9 डिग्री कम! ठंडी हवाओं और बारिश ने इस क्षेत्र को मानो मानसून की झलक दे दी हो।

सरगुजा संभाग के अंबिकापुर समेत अन्य जिलों में भी तापमान सामान्य से नीचे रहा और हल्की बारिश ने लोगों को गर्मी से राहत पहुंचाई। अगले 48 घंटों तक छत्तीसगढ़ में मौसम यूं ही करवट लेता रहेगा। दोपहर और शाम के वक्त गरज-चमक और बारिश की संभावना बनी हुई है।

Share This Article