Vedant Samachar

Raigarh Breaking : जिंदल खदान में लगी आग, हजारों टन डंप कोयला जलकर खाक

Vedant samachar
0 Min Read

Raigarh Breaking, रायगढ़,21 मई (वेदांत समाचार)। गारे पेलमा 4/6 जिंदल के कोयला खदान में डंप कोयले में भीषण आग लगने से दूर-दूर तक आग की लपटे दिखाई दे रही. बताया जा रहा कि बीते 6 दिनों से भीषण आग लगी है. इससे हजारों टन कोयला जलकर खाक हो गया है. इसकी जानकारी के बाद भी कंपनी प्रबंधन आग बुझाने कोई कोशिश नहीं कर रही.

Share This Article