Vedant Samachar

रायगढ़ पुलिस ने शोभायात्रा के लिए यातायात व्यवस्था: जानें रूट चार्ट और डायवर्सन पॉइंट, शोभायात्रा रूट चार्ट…

Lalima Shukla
1 Min Read

रायगढ़, 05 अप्रैल । नटवर स्कूल प्रांगण से प्रारंभ होकर गांधी प्रतिमा तिराहा, एमजी रोड, रामनिवास टाकिज चौक, सिल्वर पैलेश तिराहा, गौरीशंकर मंदिर, न्यू मार्केट तिराहा, सुभाष चौक, गद्दी चौक, कोष्टापारा तिराहा, चांदनी चौक, गांजा चौक, हटरी चौक, सिटी कोतवाली, हण्डी चौक, घड़ी चौक एवं रामलीला मैदान समाप्त।

डायवर्सन पॉइंट

  1. केवड़ाबाडी चौक
  2. शहीद चौक
  3. गोगाराईस मिल
  4. सत्तीगुढ़ी चौक

चार पहिया वाहन पूर्णतः प्रतिबंधित

  1. गांधी प्रतिमा
  2. गोगाराईस मिल
  3. हण्डी चौक
  4. सारंगढ़ चौक (अग्रसेन चौक)
  5. झाराशिल्प

चार पहिया एवं दो पहिया आवागमन मार्ग

  1. किरोड़ीमल चौक की ओर से आने वाली यातायात शोभायात्रा प्रारंभ होने के 02 घंटे पूर्व केवडाबाड़ी चौक से मधुबनपारा मार्ग से सर्किट हाउस एवं मरीन ड्राइव का उपयोग कर नया शनिमंदिर, डिसेंट टेलर तिराहा होकर गंतव्य को जा सकते हैं।
  2. जूटमिल की ओर से आने वाली यातायात डिसेंट टेलर तिराहा से नया शनिमंदिर से मरीन ड्राइव होते हुए, सर्किट हाउस, रामपुर तिराहा से मधुबनपारा होते हुए केवड़ाबाड़ी से अपने गंतव्य की ओर जा सकते हैं।
Share This Article