जांजगीर चांपा, 03 अप्रैल ।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जांजगीर चांपा विवेक शुक्ला (IPS) के निर्देशन में जिला पुलिस जांजगीर चांपा द्वारा सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए यातायात नियमों का उलंघन करने वाले वाहन चालकों के विरूद्ध लगातार कार्रवाई की जा रही है।
इसी क्रम में निरीक्षक प्रवीण कुमार द्विवेदी थाना प्रभारी जांजगीर द्वारा जांजगीर क्षेत्र में वाहन चेकिंग किया गया। चेकिंग के दौरान थार वाहन में ब्लैक फिल्म लगे हुए पाए जाने से वाहन चालक के विरुद्ध मोटर वाहन अधिनियम के तहत कार्यवाही करते हुए 2800/₹ का समन चार्ज किया गया।