KORBA:शहर में दिनदहाड़े कार का कांच तोड़कर डेढ़ लाख की उठाईगिरी करने वाले 5 दिन बाद भी पुलिस गिरफ्त से बाहर ,उठ रहे सवाल !

कोरबा,12 मार्च 2025 (वेदांत समाचार)। शहर के घंटाघर से महाराणा प्रताप चौक बुधवारी की ओर आने वाले मार्ग पर शुक्रवार को दिन दहाड़े नागरिक आपूर्ति निगम के खाद्यान्न परिवहनकर्ता के कार का दिनदहाड़े शीशा तोड़कर डेढ़ लाख रुपए की उठाईगिरी करने वाले 5 दिन बाद भी पुलिस गिरफ्त से बाहर हैं। जिससे पीड़ित परिवहनकर्ता परेशान है।

गौरतलब हो कि बीते शुक्रवार को


पीड़ित तुलसी नगर निवासी शैलेंद्र शर्मा जो खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति निगम कोरबा में खाद्यान्न सामाग्री के परिवहनकर्ता हैं। कर्मचारियों को होली त्यौहार से पूर्व परिश्रमिक का भुगतान करने बुधवार को टीपी नगर स्थित IDBI बैंक से 2 लाख रुपये निकाले थे। उन्होंने निहारिका स्थित एक व्यापारी को 50,000 रुपये दिए, जबकि बाकी 1.50 लाख रुपये उन्होंने भुगतान के लिए कार में रख दिए थे। एक बैग में रुपए रखकर वे शुक्रवार को अपनी कार में सवार होकर किसी कार्य बजाज काम्प्लेक्स की दुकान में गए थे। सड़क किनारे कार खड़ी कर वह परिसर की दुकान में काम निपटाने गए थे कि इस बीच दोपहर करीब 1:30 बजे घंटाघर की ओर से आए एक बाइक में सवार दो लोगों में से एक ने सामने के दरवाजे का कांच तोड़ा और भीतर रखे रुपए से भरे बैग को उठाकर चलते बने। सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची और तफ्तीश शुरू कर दी गई थी। माना जा रहा है कि अपराधी उक्त कार और व्यक्ति का बैंक से ही पीछा कर रहे थे। लेकिन घटना के 5 दिन बाद भी पुलिस उठाईगिरों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार नहीं कर सकी है। जिससे पीड़ित के मन में शहर की लचर कानून व्यवस्था के प्रति अविश्वास उत्पन्न हो रहा है। हालाँकि बताया जा रहा है कि बैंक के सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने कुछ संदेही को चिन्हांकित किया है ,लेकिन आज पर्यंत पड़ताल पूरी कर गिरफ्तारी नहीं की जा सकी है। पीड़ित परिवहनकर्ता ने बताया कि वे इस अप्रत्याशित घटना के कारण मजदूरों को भुगतान तक नहीं कर पा रहे हैं। उन्होंने दिनदहाड़े ऐसी घटनाओं को लेकर शहर की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े किए हैं। श्री शर्मा ने कहा कि शहर में असमाजिक तत्वों के बुलंद हौसले अब कानून व्यवस्था को चुनौती दे रहे। ऐसे अपराधियों के पकड़े नहीं जाने से जनमानस में असुरक्षा एवं अविश्वास की भावना पैदा होगी। उन्होंने जिला पुलिस अधीक्षक से मामले में त्वरित उचित कार्रवाई की गुहार लगाई है।।