‘कमांडो’ के 12 साल : विपुल अमृतलाल शाह की एक्शन हिट के आइकोनिक सीन्स पर डालें नजर

0.‘कमांडो’ के पूरे हुए 12 साल: विपुल अमृतलाल शाह की विद्युत जामवाल स्टारर एक्शन क्लासिक के यह है जबरदस्त सीन्स

मुंबई। विपुल अमृतलाल शाह उन फिल्ममेकर्स में से हैं जो हमेशा दमदार कहानियों और क्वालिटी सिनेमा के लिए जाने जाते हैं। उन्होंने कई हिट फिल्में प्रोड्यूस की हैं, लेकिन अगर कोई प्रोजेक्ट सबसे ज़्यादा याद किया जाता है, तो वो है ‘कमांडो’। विद्युत जामवाल को लेकर बनाई गई ये फिल्म इतनी पॉपुलर हुई कि एक पूरी एक्शन थ्रिलर फ्रेंचाइज़ी बन गई। साफ़ है, विपुल शाह को जब कंटेंट पर भरोसा होता है, तो वो पूरा दम लगाकर उसे बड़ा बना देते हैं।

आज ‘कमांडो: ए वन मैन आर्मी’ को रिलीज़ हुए पूरे 12 साल हो गए हैं। जब ये फिल्म आई थी, तो इसके एक्शन सीन और स्टंट्स को देखकर हर कोई दंग रह गया था। विद्युत जामवाल की फुर्ती, दमदार बॉडी लैंग्वेज और रॉ एक्शन ने बॉलीवुड में एक नया ट्रेंड सेट कर दिया था। इस फिल्म की कहानी भी काफी टाइट थी, एक ऐसा अकेला आदमी जो पूरे सिस्टम और गुंडों से भिड़ जाता है, वो भी बिना किसी सुपरपावर के। रियल एक्शन, बिना बॉडी डबल के स्टंट्स और विद्युत का स्वैग सबने मिलकर इसे खास बना दिया। इस खास मौके पर चलिए, याद करते हैं ‘कमांडो: ए वन मैन आर्मी’ के कुछ बेस्ट और पावर-पैक्ड सीन्स, जिन्होंने इसे एक कल्ट एक्शन फिल्म बना दिया।

“फोर्स” में विद्युत जामवाल की धमाकेदार एंट्री पोस्टर से ही साफ थी!

“कमांडो: ए वन मैन आर्मी” का सबसे आइकोनिक सीन कौन-सा है, अगर ये पूछा जाए, तो जवाब होगा विद्युत जामवाल की हीरोइक एंट्री, जब वो “फोर्स” पोस्टर को फाड़ते हुए बाहर आते हैं। एकदम परफेक्ट बैकफ्लिप मारकर गुंडे को ढेर कर देना, फिर पोस्टर तोड़ते हुए दमदार अंदाज़ में लैंड करना। बस, यहीं से तय हो गया था कि ये एक्शन हीरो बाकी सबसे अलग है। उस एक सीन में ही डर, हिम्मत और धुआंधार स्टाइल सब कुछ था।

डेयरडेविल ब्रिज जंप: विद्युत का हाई-ऑक्टेन स्टंट पूजा चोपड़ा के साथ

कमांडो: ए वन मैन आर्मी के सबसे दमदार सीन में एक वो पल भी है जब विद्युत जामवाल को जयदीप अहलावत और उसके गुंडों ने पुल पर चारों तरफ से घेर लिया होता है। सबको लग रहा होता है कि अब तो कोई रास्ता नहीं बचा, लेकिन तभी विद्युत तीन आदमियों पर छलांग लगाते हैं, फुर्ती से पूजा चोपड़ा को थामते हैं और सीधे नदी में छलांग लगा देते हैं। पूरा सीन ऐसा है कि देखने वाला भी थम जाए।

जयदीप अहलावत का सिहरन पैदा कर देने वाला गुस्सा

कमांडो में अमृत ‘AK-74’ कंवल सिंह के रोल में जयदीप अहलावत ने अपनी सबसे जबरदस्त परफॉर्मेंस दी थी। एक सीन में जब पूजा चोपड़ा उनकी बात नहीं मानती, तो वो पहले उस पर जोर से चिल्लाते हैं, और फिर अचानक एकदम ठंडे, लेकिन डरावने ह्यूमर में बदल जाते हैं। उनकी आंखों में जो पागलपन और अंदाज़ में जो सनक थी, वो सीन को एकदम खौफनाक बना देती है। ऐसा परफॉर्मेंस जो देखने वालों के रोंगटे खड़े कर दे।