विधानसभा में कद्दू बना VVIP : 40 किलो का कुम्हड़ा देखने लगी भीड़, विस अध्यक्ष, CM, डिप्टी CM को मिला अनूठा तोहफा

छत्तीसगढ़ की विधानसभा में यूं तो कई VVIP आते हैं, मगर बजट सत्र के आखिरी दिन एक ऐसा VVIP पहुंचा जिसे देखने के लिए भीड़ लग गई। यह VVIP एक कद्दू था। दरअसल इसकी खास किस्म की वजह से विधानसभा में कद्दू को पूरा VVIP ट्रीटमेंट मिला।

जिसने इसे देखा इसके साथ सेल्फी खींचवाने के लिए दौड़ा चला आया, विधानसभा में पहुंचे लोगों की भीड़ कद्दू के साथ फोटो लेने की जद्दोजहद करती दिखाई दी। इस कद्दू को अनोखे तोहफे के तौर पर छत्तीसगढ़ के विधानसभा अध्यक्ष डॉ रमन सिंह, उपमुख्यमंत्री अरुण साव और मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय को भेंट किया गया।

विधानसभा में आए इस कद्दू को देखने भीड़ लगी रही।

विधानसभा में आए इस कद्दू को देखने भीड़ लगी रही।

अब जानिए कहां से आया इतना बड़ा कद्दू

यह कद्दू लेकर लोरमी विधानसभा इलाके से कुछ जनप्रतिनिधि और किसान पहुंचे थे। ये अपनी फसल की इस अनूठी पैदावार को यहां दिखाने और भेंट में देने आए थे। प्रदेश के उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने बताया कद्दू लेकर पहुंचे ज्यादातर लोग किसान और इलाके में पंचायत स्तरीय चुनाव में चुने गए जनप्रतिनिधि हैं। लोरमी के खुड़िया क्षेत्र के खेत में उत्पादित कद्दू और आलू भेंट किया गया। ये कद्दू लेकर नगर पालिका लोरमी के नवनिर्वाचित अध्यक्ष सुजीत वर्मा , उपाध्यक्ष डॉ. अशोक जायसवाल , जनपद पंचायत अध्यक्ष वर्षा सिंह ठाकुर लेकर पहुंचे थे।

ये हुआ आखिरी दिन

छत्तीसगढ़ विधानसभा के बजट सत्र के अंतिम दिन सदन में भारी हंगामा हुआ। विपक्ष ने धान खरीदी में गड़बड़ी और रायगढ़ जिले में भूमि अधिग्रहण, मुआवजे जैसे कई मुद्दों को लेकर सरकार को घेरने की कोशिश की। शून्यकाल के दौरान नेता प्रतिपक्ष ने धान खरीदी में गड़बड़ी पर चर्चा की मांग की, लेकिन स्थगन मंजूर नहीं होने से नाराज विपक्षी विधायकों ने नारेबाजी की और सदन से वॉकआउट कर दिया।

नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत, पूर्व सीएम भूपेश बघेल और अन्य कांग्रेस विधायकों ने धान खरीदी में गड़बड़ी के मुद्दे पर स्थगन प्रस्ताव पेश किया। नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत, पूर्व सीएम भूपेश बघेल और अन्य कांग्रेस विधायकों ने धान खरीदी में गड़बड़ी के मुद्दे पर स्थगन प्रस्ताव पेश किया। शून्यकाल के दौरान नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत, पूर्व सीएम भूपेश बघेल और अन्य कांग्रेस विधायकों ने धान खरीदी में गड़बड़ी के मुद्दे पर स्थगन प्रस्ताव पेश किया। उन्होंने आरोप लगाया कि, उत्पादन से अधिक धान खरीदी दिखाकर भ्रष्टाचार किया गया है। विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने स्थगन प्रस्ताव को अस्वीकार कर दिया, जिससे विपक्ष भड़क गया।