Vedant Samachar

CG NEWS:जिले में पोषण पखवाड़ा के तहत कुपोषण व एनीमिया उन्मूलन हेतु जन अभियान

Vedant Samachar
2 Min Read

कोरिया बैकुंठपुर,12 अप्रैल 2025। महिला एवं बाल विकास विभाग, कोरिया द्वारा 08 अप्रैल से 22 अप्रैल 2025 तक पोषण पखवाड़ा का आयोजन किया जा रहा है। भारत सरकार एवं छत्तीसगढ़ शासन के संयुक्त प्रयासों से चल रहे इस अभियान का उद्देश्य कुपोषण और एनीमिया की दर में कमी लाना है। इस अवसर पर जिला प्रशासन के निर्देशन में विभागीय योजनाओं के साथ-साथ जनसमुदाय को स्वास्थ्य, पोषण और स्वच्छता के प्रति जागरूक करने हेतु विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। आंगनबाड़ी केंद्रों, ग्राम पंचायतों एवं नगरीय निकायों में सुपोषण चौपाल, वजन मापन, एनीमिया जांच, पोषण शिक्षा, जल एवं पर्यावरण संरक्षण जैसे विषयों पर आधारित कार्यक्रमों का संचालन किया जा रहा है। उल्लेखनीय है कि जिले में 19 फरवरी 2025 से शुरू की गई कोरिया मोदक पौष्टिक लड्डू के सकारात्मक परिणाम सामने आने लगे हैं।

गर्भवती महिलाओं को नियमित रूप से पौष्टिक लड्डू वितरित किए जा रहे हैं, जिससे नवजात शिशुओं में कम वजन की जन्म दर में 1.5त्न की गिरावट देखी गई है। यह पोषण स्तर में सुधार की दिशा में जिला का एक महत्वपूर्ण उपलब्धि मानी जा रही है। पोषण पखवाड़ा के दौरान विभागीय अधिकारियों, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं, जनप्रतिनिधियों एवं स्थानीय लोगों की सक्रिय भागीदारी देखी जा रही है। आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा घर-घर जाकर आईवायसीएफ परामर्श दिया जा रहा है एवं स्थानीय व किफायती खाद्य सामग्री से ऊर्जा युक्त व्यंजनों का प्रदर्शन किया जा रहा है। जिला कार्यक्रम अधिकारी, महिला एवं बाल विकास विभाग, कोरिया ने बताया कि यह अभियान सिर्फ एक सरकारी पहल नहीं, बल्कि जन भागीदारी से जरूरतमंद लोगों तक पहुंचने में मददगार साबित होने लगा है।

Share This Article