कोरबा,26 अप्रैल 2025(वेदांत समाचार)। कोरबा शहर के मुस्लिम समाज ने जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के विरोध में सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन किया। गुरुवार की शाम 7:00 बजे नमाज के बाद बड़ी संख्या में मुस्लिम समाज के लोगों ने टी.पी नगर मस्जिद से टी.पी नगर चौक तक मौन जुलूस व कैंडल मार्च निकाला और आतंकवाद का पुतला दहन किया।

इस रैली में सुन्नी मुस्लिम जमात, मेमन जमात, मरकज़ी सीरत कमेटी, इत्तेहाद कमेटी, यंग मेमन कमेटी, और सभी मस्जिदों की कमेटी के पदाधिकारी और सैकड़ों लोग शामिल हुए। प्रदर्शनकारियों ने आतंकवाद के खिलाफ एकजुटता दिखाई और पाकिस्तान की हरकतों की निंदा की।