Vedant Samachar

सोच से ज्यादा हुआ प्रॉफिट…इन कंपनियों ने भर दी निवेशकों की झोली, किया तगड़े डिविडेंड का ऐलान

Vedant samachar
4 Min Read

मुंबई,20मई 2025 :शेयर मार्केट में कई कंपनियां अपने जनवरी से मार्च 2025 तक समाप्त तिमाही के नतीजे जारी कर रही हैं. इसमें BEL, Power Grid, DLF, Petronet LNG और Gujarat Gas शामिल है. इतना ही नहीं इन कंपनियों ने नतीजों के साथ डिविडेंड का भी ऐलान किया है. डिविडेंड वो रकम होती है जो कंपनी अपने मुनाफे में से शेयरधारकों को देने का ऐलान करती है. अगर आपके पास ये स्टॉक हैं, तो आपको हर शेयर पर शानदार कमाई करने का मौका मिलेगा.

डिविडेंड डिटेल्स
Bharat Electronics Limited: 19 मई 2025 को अपनी बैठक में, कंपनी ने वित्तीय वर्ष 2024-2025 के लिए प्रति शेयर 90 प्रतिशत डिविडेंड देने का ऐलान किया है. कंपनी का वित्त वर्ष 2024-25 के चौथी तिमाही के कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट 2,127 करोड़ रुपए रहा है. इसके बाद से इसके मुनाफे में 18.4 प्रतिशत का इजाफा हुआ है

Power Grid
कंपनी वित्तीय वर्ष 2024-2025 के लिए 1.25 रुपए प्रति शेयर का फाइनल डिविडेंड देगी. इसपर कंपनी की सालाना आम बैठक में शेयरहोल्डर्स की मंजूरी ली जाएगी. इसके बाद डिविडेंड का पेमेंट 30 दिनों के अंदर कर दिया जाएगा. कंपनी का जनवरी- मार्च 2025 तिमाही का नेट कंसॉलिडेटेड प्रॉफिट 4,142.87 रुपए रहा. वहीं एक साल पहले ये मुनाफा 4166.33 रुपए से 0.56 प्रतिशत कम है.कंपनी का कंसोलिडेटेड रेवेन्यू सालभर के बेस्ड पर 2.48% से बढ़कर 12,275.35 करोड़ रुपए हो गया. वहीं मार्च 2024 में ये 11,978.11 करोड़ रुपए था.

DLF
कंपनी के मुनाफे में 39 प्रतिशत की बढ़ोतरी के कारण आमदनी में भी तेजी आई है. गुरुग्राम में ‘द डहलियाज’ नाम से लग्जरी प्रोजेक्ट की बिक्री से सेल्स बुकिंग में 44 प्रतिशत का उछाल आया है. पिछले साल 2023-24 में कंपनी की सेल्स बुकिंग 14,778 करोड़ रुपए थी. कंपनी ने अपने शेयरधारकों को 2 रुपए फेस वैल्यू वाले हर शेयर पर 6 रुपए का डिविडेंड देने का प्रस्ताव रखा है.

Petronet LNG
Petronet LNG ने मौजूदा कारोबारी साल की चौथी तिमाही के नतीजों का ऐलान किया है. कंपनी का मुनाफा और कमाई दोनों में इजाफा हुआ है. इसका मुनाफा 867 करोड़ से बढ़कर 1,070 करोड़ रुपए हो गया है. कंपनी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने कारोबारी साल 2024-25 के लिए हर 10 रुपए के फेस वैल्यू के इक्विटी शेयर पर 3 रुपए प्रति शेयर फाइनल डिविडेंड देने का ऐलान किया है. ये आखिरी डिविडेंड आगामी वार्षिक आम बैठक में शेयरधारकों की मंजूरी के अधीन है. अभी इसकी रिकॉर्ड डेट सामने नहीं आई है.

Gujarat Gas
Gujarat Gas कंपनी ने 31 मार्च 2025 समाप्त तिमाही के दौरान 4,289 करोड़ रुपए का राजस्व दर्ज किया, जबकि वित्त वर्ष 2024 की चौथी तिमाही में ये 4,294 करोड़ रुपए रहा और वित्त वर्ष 2025 की तीसरी तिमाही में 4,333 करोड़ रुपए था. कंपनी 291 फीसदी प्रति इक्विटी शेयर यानी 5.82 रुपए का फाइनल डिविडेंड की सिफारिश की है.

Share This Article