एक्टर ऋतिक रोशन की फिल्म कृष 4 से निर्देशन में भी हाथ आजमाने जा रहे हैं. हाल ही में इस फिल्म की ऑफिशियल अनाउंसमेंट की गई थी. वहीं, अब खबर मिल रही है कि कृष 4 में एक बार फिर से ग्लोबल स्टार प्रियंका चोपड़ा लीड रोल में नजर आने वाली हैं. इस फिल्म को आदित्य चोपड़ा की यशराज फिल्म्स के बैनर तले बनाया जा रहा है.
Krrish 4 में फिर दिखेंगी प्रियंका
मीडिया के मुताबिक, कृष 4 में प्रियंका चोपड़ा फिर से प्रिया के रोल में नजर आएंगी. इससे पहले भी कृष के दोनों पार्ट में प्रियंका चोपड़ा दिखाई दी थी. ऑनस्क्रीन में ऋतिक रोशन और प्रियंका की केमिस्ट्री को फैंस ने काफी पसंद किया था.
बता दें कि ऑफिशियल अनाउंसमेंट के बाद से फिल्म पर दोरों से काम चल रहा है. राइटर्स के साथ मिलकर ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) फिल्म का काम पूरा कर रहे हैं. आदित्य चोपड़ा (Aditya Chopra) भी स्क्रिप्ट को बेहतर बनाने में मदद कर रहे हैं.
कृष 4 का निर्देशन करेंगे ऋतिक रोशन
बता दें कि राकेश रोशन ने 28 मार्च को इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर कर अनाउंसमेंट किया था कि कृष 4 में अभिनय के साथ फिल्म का निर्देशन भी ऋतिक रोशन करेंगे. पोस्ट शेयर करते हुए फिल्म निर्माता ने लिखा था, “डुग्गू 25 साल पहले मैंने तुम्हें एक अभिनेता के रूप में लॉन्च किया था, और आज 25 साल बाद फिर से तुम्हें दो फिल्म निर्माताओं आदित्य चोपड़ा और मेरे द्वारा हमारी सबसे महत्वाकांक्षी फिल्म कृष 4 को आगे बढ़ाने के लिए एक निर्देशक के रूप में लॉन्च किया जा रहा है.”