1000 करोड़ी फिल्म के बीच प्रियंका चोपड़ा के बड़े हॉलीवुड प्रोजेक्ट पर लटकी तलवार, यहां आकर अटकी बात

मुंबई : बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा हाल ही में भारत आई थीं. उन्होंने ओडिशा में एसएस राजामौली और महेश बाबू की 1000 करोड़ रुपये बजट वाली फिल्म SSMB 29 की शूटिंग की थी. इसके बाद वो वापस अमेरिका लौट गई थीं. प्रियंका इन दिनों कई प्रोजेक्ट्स पर काम कर रही हैं. इसी बीच उनकी अमेरिकी सीरीज ‘सिटाडेल’ के दूसरे सीजन को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है.

प्रियंका चोपड़ा की सीरीज सिटाडेल के दूसरे सीजन की रिलीज पर तलवार लटक गई है. पहले इसका दूसरा सीजन इसी साल रिलीज होने वाला था. लेकिन अब खबरें हैं कि इसकी रिलीज टल गई है. साथ ही वरुण धवन और सामंथा रुथ प्रभु की ‘सिटाडेल: हनी बनी’ को लेकर भी बड़ी जानकारी सामने आई है.

क्यों आगे खिसकी सिटाडेल सीजन 2 की रिलीज?
हॉलीवुड रिपोर्टर की एक रिपोर्ट के मुताबिक 2025 में रिलीज न होकर अब सिटाडेल का दूसरा सीजन 2026 में आएगा. लेकिन इसकी रिलीज डेट का ऐलान नहीं हुआ है. बताया जा रहा है कि मेकर्स अब तक सीरीज के हाल से खुश नहीं है. अमेजन एमजीएम फिलहाल इसके काम को लेकर असंतुष्ट हैं. ऐसे में कुछ बदलाव की संभावना भी जताई जा रही है. अगर ऐसा होता है तो इस वजह से इसकी रिलीज में और देरी हो सकती है.

फैंस को पसंद आया था पहला सीजन
‘सिटाडेल’ का पहला सीजन साल 2023 में आया था जिसे दर्शकों ने काफी पसंद किया था. इसमें प्रियंका चोपड़ा ने नादिया सिंह और रिचर्ड मैडेन ने मेसन केन नाम के जासूस का किरदार निभाया था. इसे जोश एपेलबाम, ब्रायन ओह और डेविड वेइल ने मिलकर बनाया था. हालांकि अब इसके अगले सीजन का भविष्य अधर में अटका हुआ नजर आ रहा है. प्रियंका ने भी इसकी शूटिंग खत्म कर ली थी. उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट करके जानकारी भी शेयर की थी.

‘सिटाडेल: हनी बनी’ के स्पिन ऑफ पर भी आया अपडेट
सिटाडेल के मेकर्स ने इस सीरीज को बड़े पैमाने पर बनाने का प्लान किया था. कई देशों में इसके स्पिन ऑफ की योजना थी. इटली में इसे ‘सिटाडेल: डायना’ और भारत में ‘सिटाडेल: हनी बनी’ के नाम से बनाया गया था. ‘सिटाडेल: हनी बनी’ साल 2024 में अमेजन प्राइम वीडियो पर आई थी और काफी पसंद की गई थी. इसमें लीड रोल वरुण धवन और सामंथा रुथ प्रभु ने किया है. अमेजन ने सीजन 2 को लेकर स्थिति क्लियर न होने तक बाकी स्पिन-ऑफ पर भी काम रोक दिया है.