इंडस पब्लिक स्कूल के प्राचार्य डॉ. संजय गुप्ता को अवंतिका नेशनल प्रिंसिपल अवार्ड 2025 से सम्मानित किया जाएगा

कोरबा, 07 मार्च (वेदांत समाचार)। नई दिल्ली में 12 अप्रैल 2025 को आयोजित होने वाले एक भव्य समारोह में इंडस पब्लिक स्कूल, दीपका के प्राचार्य डॉ. संजय गुप्ता को अवंतिका नेशनल प्रिंसिपल अवार्ड 2025 से सम्मानित किया जाएगा। यह सम्मान उनके शिक्षा के क्षेत्र में विशिष्ट योगदान और समर्पण के लिए दिया जा रहा है।

डॉ. संजय गुप्ता को यह सम्मान हिंदी भवन, नई दिल्ली में आयोजित होने वाले एक भव्य समारोह में दिया जाएगा। इस समारोह में विभिन्न शिक्षाविद, लीडर, प्रोफेशनल, इनोवेटर्स जैसे ख्यातिलब्ध और नामचीन हस्ती मौजूद रहेंगे।

डॉ. संजय गुप्ता ने अपने इस सम्मान पर कहा, “मैं अवंतिका ग्रुप और उसकी टीम को दिल से धन्यवाद देता हूं, जिन्होंने मुझे इस योग्य समझा। मेरे जीवन का एक ही उद्देश्य है कि मैं अंतिम सांस तक शिक्षा के क्षेत्र में कार्य करता रहूंगा।”

डॉ. संजय गुप्ता को यह सम्मान उनके शिक्षा के क्षेत्र में विशिष्ट योगदान और समर्पण के लिए दिया जा रहा है। उन्होंने अपने जीवनकाल में शिक्षा के क्षेत्र में कई महत्वपूर्ण योगदान दिए हैं और उन्हें कई सम्मानों से नवाजा गया है।