कोरबा,01 मई (वेदांत समाचार)। देश के दस केंद्रीय यूनियनों द्वारा 20 मई को आहूत एक दिवसीय हड़ताल को सफल बनाने की तैयारी जोरों से चल रही है। इस क्रम में 5 मई को रांची स्थित सीएमपीडीआई मुख्यालय परिसर में आयोजित एक दिवसीय कंवेंशन में बीएमएस छोड़ अन्य यूनियनों के दिग्गज नेता शरीक होंगे।
रांची के कंवेंशन में सीआईएल में सक्रिय यूनियनों के नेता और कार्यकर्ता भाग लेंगे। प्राप्त जानकारी के अनुसार सीएमपीडीआई में कंवेंशन को सफल बनाने की तैयारी जोरों पर है। तैयारी से जुड़े सूत्र के मुताबिक कंवेंशन में एटक से रमेंद्र कुमार, लखनलाल महतो, सीजे जोसेफ (डब्ल्यूसीएल), अजय कुमार (एनसीएल), अजय विश्वकर्मा (एसईसीएल), एचएमएस से हरभजन सिंह, नाथूलाल पांडेय, सिद्धार्थ गौतम, शिवकुमार यादव, राजेश कुमार सिंह, राघवन, इंटक से विधायक जयमंगल सिंह, एस क्यू जामा, एके झा, गोपाल नारायण सिंह (एसईसीएल), सीटू से डीडी रामनन्दन, जीके श्रीवास्तव, विधायक अरूप चटर्जी, रमेंद्र प्रताप सिंह, वीएम मनोहर (एसईसीएल) समेत अन्य नेता शरीक होंगे।
कंवेंशन में कोल इंडिया में लंबित मेडिकल अनफिट, एक जनवरी 2017 से ग्रेच्युटी भुगतान, रिस्ट्रिक्टेड सर्टिफिकेट होल्डर का एक्सक्यूटिव में प्रमोशन आदि मुद्दों पर गहनता से चर्चा होगी। यूनियनों के नेता और कार्यकर्ता इन मुद्दों पर चर्चा कर हड़ताल को सफल बनाने के लिए रणनीति तैयार करेंगे।