कोरबा,28 अप्रैल (वेदांत समाचार)। सर्व ब्राह्मण समाज के द्वारा भगवान परशुराम के प्राकट्य उत्सव को धूमधाम से बनाने के लिए कोरबा नगर में तैयारी की जा रही है। इस अवसर पर विभिन्न कार्यक्रम किए जाएंगे। कोरबा नगर के अलावा उप नगरीय बालको नगर क्षेत्र में भी समाज ने कार्यक्रम की रचना की है। उत्सव की पूर्व संध्या कोसाबड़ी हनुमान मंदिर से बाइक रैली और शोभायात्रा निकाली जाएगी। काफी संख्या में उपस्थिति को लेकर प्रबंध किए जा रहे हैं।
ब्राह्मण समाज की ओर से बताया गया है कि हनुमान मंदिर से 29 अप्रैल की शाम 4.00 बजे बाइक रैली निकाली जाएगी। समाज का यूथ विंग इस कार्यक्रम के आयोजक हैं। बाइक और स्कूटी इसमें शामिल होंगी। रैली का मार्ग हनुमान मंदिर मुख्य मार्ग होते हुए घंटाघर होगा। रास्ते में कई जगह रैली का स्वागत होगा । इसके लिए समाज की ओर से जिम्मेदारी तय की गई है। बताया गया कि इसी दिन शाम 5 बजे कोसाबाड़ी हनुमान मंदिर से शोभा यात्रा निकाली जाएगी। इसमें भगवान परशुराम के कटआउट के साथ कई झांकियां का समावेश होगा। विभिन्न प्रसंगों पर आधारित होगी और इसके माध्यम से व्यापक संदेश देने की कोशिश की जाएगी। सर्व ब्राह्मण समाज ने इसके लिए आवश्यक प्रबंध किए हैं।
30 अप्रैल को भगवान परशुराम का प्राकट्य उत्सव बालको नगर में धूमधाम से संपन्न होगा।
सांय 5.00 बाईक रैली गौरी शंकर मंदिर sec3 बालको से निकलेगी, जो बस स्टैंड, हनुमान मंदिर स्टेट बैंक से होकर, श्री राम मन्दिर से पुनः शिव मन्दिर में समाप्त होगी, जहां पर भगवान परशुराम जी महाराज का विशेष पूजन, खिचड़ी भोग प्रसाद का अयोजन किया जाना हैं।