बालोद, 27 मार्च (वेदांत समाचार)। छत्तीसगढ़ के प्रसिद्ध तीर्थ श्री जामड़ी पाटेश्वर आश्रम में नवरात्रि महोत्सव की तैयारी जोर-शोर से चल रही है। यह आश्रम मां कौशल्या धाम के रूप में निर्माण हो रहा है, जहां गोद में रामलला को लेकर मां कौशल्या 2026 में यहां बन रहे 25 करोड़ की लागत के मंदिर में स्थापित होगी।
9 दिन का मेला और कौशल्या महोत्सव
स्थापना के एक वर्ष पहले चेत्र रामनवमी में 30 मार्च से 6 अप्रैल तक श्री कौशल्या धाम पाटेश्वर आश्रम में नवरात्रि पर्व में महोत्सव का आयोजन किया जाएगा। इस दौरान 9 दिन का मेला लगेगा, जिसमें छत्तीसगढ़ के प्रसिद्ध रामायण मंडलियों के द्वारा रामचरितमानस गायन और हजारों की संख्या में भक्तों माताओ और छत्तीसगढ़ के राजनीतिक हस्तियों का आगमन भी होगा।
बालोद जिला के कलेक्टर इंद्रजीत सिंह चंद्रावल जी ने आज समस्त अधिकारियों को मेला सुविधा पूर्वक संपन्न हो इसके लिए निर्देश जारी किये। संत श्री राम बालक दास जी के आवेदन पर माननीय कलेक्टर महोदय ने लोक निर्माण, पुलिस विभाग, बिजली विभाग, स्वास्थ्य विभाग, एवं अन्य समस्त विभागों को निर्देश जारी करते हुए रामनवमी पक्ष में श्री पाटेश्वर आश्रम में हो रहे माँ कौशल्या महोत्सव को सुविधापूर्वक संपन्न कराए जाने के निर्देश दिए।
संत श्री राम बालक दास जी ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए बताया कि 30 मार्च को श्री पाटेश्वर धाम के संस्थापक संत श्री राज योगी बाबा जी के मूर्ति की स्थापना समाधि मंदिर में की जाएगी। इसके लिए जोर-शोर से तैयारी चल रही है एवं संपूर्ण नवरात्रि पक्ष में 108 वें श्री राम चरित्र मानस महायज्ञ यहां चलेगा।