Vedant Samachar

प्री. पॉलिटेक्निक (PPT-2025) प्रवेश परीक्षा ऑनलाइन आवेदन के लिए अंतिम तिथि 11 अप्रैल तक

Lalima Shukla
1 Min Read



कोरिया 17 मार्च 2025/
 छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मण्डल रायपुर के द्वारा प्री. पॉलीटेक्निक प्रवेश परीक्षा (पीपीटी-2025) हेतु ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने की तिथि प्रारंभ हो चुकी है, ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने की अंतिम तिथि 11 अप्रैल 2025 तक तथा त्रुटि सुधार करने की तिथि 12 से 14 अप्रैल 2025 सायं 5ः00 बजे तक तिथि घोषित कर दिया गया है। संस्था के प्राचार्य के द्वारा शासकीय पॉलीटेक्निक बैकुण्ठपुर ग्राम – सलका में अभ्यर्थियों की सुविधा हेतु संस्था स्तर पर सुविधा एवं सहायता केन्द्र बनाया गया है। जिसमें ऑनलाइन फॉर्म भरे जायेगे। ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने के लिए संस्था में प्रातः 11ः00 बजे से सायं 5ः00 बजे तक अभ्यर्थी अपना आधार कार्ड, जाति, निवास एवं शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र, रजिस्टर्ड मोबाइल नम्बर तथा ईमेल आई.डी. के साथ संस्था में उपस्थित होकर ऑनलाइन आवेदन भरा सकते है।

Share This Article