Vedant Samachar

शेयर बाजार में सकारात्मक शुरुआत, आईटी शेयरों की बिकवाली से अस्थिरता, जानें सेंसेक्स-निफ्टी का हाल

Vedant Samachar
2 Min Read

मुंबई ,19 मार्च 2025: बुधवार को एशियाई बाजारों में मजबूती और विदेशी पूंजी के ताजा निवेश के दम पर भारतीय शेयर बाजार ने सकारात्मक रुख के साथ कारोबार शुरू किया। हालांकि, प्रमुख आईटी शेयरों में बिकवाली के कारण बाद में बाजार में उतार-चढ़ाव देखने को मिला।

शुरुआती कारोबार में बीएसई सेंसेक्स 172.43 अंक उछलकर 75,473.69 पर पहुंचा, जबकि एनएसई निफ्टी 54 अंक चढ़कर 22,888.30 पर खुला। बाद में कारोबार के दौरान सेंसेक्स 49.35 अंक की बढ़त के साथ 75,350.61 और निफ्टी 35.45 अंक ऊपर 22,867.65 पर कारोबार करते दिखे।

सेंसेक्स में जोमैटो, टाटा स्टील, एनटीपीसी, इंडसइंड बैंक और भारती एयरटेल जैसे शेयरों ने अच्छा प्रदर्शन किया। दूसरी ओर, टीसीएस, इंफोसिस, एचसीएल टेक और सन फार्मा जैसे शेयर कमजोर रहे। एशियाई बाजारों में सियोल, टोक्यो और हांगकांग में तेजी रही, जबकि शंघाई में गिरावट दर्ज हुई। मंगलवार को अमेरिकी बाजार नकारात्मक बंद हुए थे।

एक्सचेंज डेटा के मुताबिक, विदेशी निवेशकों ने मंगलवार को 694.57 करोड़ रुपये और घरेलू निवेशकों ने 2,534.75 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे। वैश्विक तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 0.30% गिरकर 70.35 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया। मंगलवार को सेंसेक्स 1,131.31 अंक बढ़कर 75,301.26 और निफ्टी 325.55 अंक चढ़कर 22,834.30 पर बंद हुआ था।

Share This Article