Vedant Samachar

विधायक के साथ पत्नी का अश्लील फोटो, इंस्टाग्राम पर फर्जी अकाउंट बनाकर वायरल करने दी धमकी, FIR

Vedant samachar
2 Min Read

सोशल मीडिया के जरिए ब्लैकमेल कर पैसे ऐंठने के दो मामले जिले दो थानों में दर्ज किए गए हैं। दोनों ही मामलों में आरोपी युवतियों की फोटो को अश्लील तरह से एडिट कर इंस्टाग्राम पर फर्जी अकाउंट बनाकर वायरल करने की धमकी दे रहा था। वायरल ना करने के एवज में पैसों की मांग कर रहा था। कैंट थाना और मोतीनगर थाना में अपराध पंजीबद्ध कर संदेह के आधार पर कुछ लोगों को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ की जा रही है।

दरअसल पहला मामला मोतीनगर थाने का है जहां आरोपी युवक फोटो को एडिट कर वायरल करने की धमकी देकर युवती को ब्लैकमेल कर रहा था। ठीक इसी तरह कैंट थाने में भी मामला दर्ज हुआ है। मामले में दोनों फरियादी ने थाने पहुंचकर शिकायत की है। शिकायत पर पुलिस ने प्रकरण दर्ज किया है। साथ ही संदेहियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।

मोतीनगर थाना प्रभारी जसवंत सिंह ने बताया कि युवती के नाम पर फर्जी सोशल मीडिया अकाउंट बनाकर फोटो वायरल करने की धमकी देकर ब्लैकमेल करने की शिकायत मिली है। प्रकरण दर्ज कर सभी बिंदुओं पर जांच की जा रही है। कैंट थाना क्षेत्र में भी अश्लील फोटो वायरल करने की धमकी देने का मामला दर्ज हुआ है। जिसमें आरोपी ने किसी नामचीन महिला के साथ युवक की फोटो बनाकर वायरल की। दोनों ही मामलों में जांच की जा रही है।

Share This Article