Vedant Samachar

निजी अस्पताल में 35 वर्षीय महिला की गोली मारकर हत्या, पुलिस ने दी जानकारी

Lalima Shukla
1 Min Read

बिहार के पटना में शनिवार को अज्ञात हथियारबंद लोगों ने एक निजी अस्पताल में घुसकर 35 वर्षीय महिला की गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि मृतका की पहचान सुरभि राज के रूप में हुई है। पटना सिटी-1 के अनुमंडल पुलिस अधिकारी (एसडीपीओ) अतुलेश झा ने बताया कि सुरभि पटना के अगमकुआं इलाके में स्थित अस्पताल की निदेशक थी, लेकिन वह चिकित्सक नहीं थी।

उन्होंने बताया..

उन्होंने बताया, “अगमकुआं थाने को दोपहर करीब साढ़े तीन बजे सूचना मिली कि अस्पताल के अंदर एक महिला को गोली मार दी गई है। जब पुलिस टीम मौके पर पहुंची, तो महिला खून से लथपथ मिली और उसके शरीर पर कई गोलियां लगी थीं। उसे तुरंत अस्पताल के आईसीयू में भर्ती कराया गया। बाद में उसे पटना एम्स स्थानांतरित कर दिया गया, जहां शाम को उसकी मौत हो गई।”

झा ने कहा कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। उन्होंने बताया कि घटना का सही कारण अब तक पता नहीं चल पाया है। झा के अनुसार, फोरेंसिक विशेषज्ञ मौके से वैज्ञानिक साक्ष्य एकत्र कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि मामले की जांच जारी है।

Share This Article