Vedant Samachar

रायपुर में पुलिस आयुक्त प्रणाली लागू, पुराने ट्रांसफर आदेशों पर लगी रोक

Vedant samachar
2 Min Read

रायपुर। राजधानी रायपुर में इसी माह 23 जनवरी से पुलिस आयुक्त (कमिश्नरी) प्रणाली औपचारिक रूप से लागू कर दी गई है। शासन ने वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी एवं बिलासपुर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक रह चुके डॉ. संजीव शुक्ला को रायपुर का पहला पुलिस आयुक्त नियुक्त किया है।

पुलिस आयुक्त के साथ-साथ दर्जनभर वरिष्ठ अधिकारियों को उनके अधीन एडिशनल पुलिस आयुक्त, डीसीपी एवं एसीपी के पदों पर तैनात किया गया है। सभी अधिकारियों ने पदभार ग्रहण करने के बाद विधिवत रूप से अपना कार्यभार संभाल लिया है।

इसी बीच पुलिस आयुक्त डॉ. संजीव शुक्ला ने कमिश्नरी प्रणाली के अंतर्गत आने वाले थाना क्षेत्रों को लेकर एक महत्वपूर्ण प्रशासनिक आदेश जारी किया है। आदेश के अनुसार, पुलिस आयुक्त प्रणाली लागू होने से ठीक पहले जारी किए गए पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों के स्थानांतरण आदेशों पर तत्काल प्रभाव से रोक लगा दी गई है।

जारी आदेश में स्पष्ट कहा गया है कि आरक्षक से निरीक्षक स्तर तक के अधिकारी एवं कर्मचारियों के संबंध में, कमिश्नर प्रणाली लागू होने से पूर्व जारी सभी स्थानांतरण आदेश स्थगित किए जाते हैं। साथ ही, जिन अधिकारियों और कर्मचारियों की नवीन पदस्थापना पर रवानगी शेष थी, उन्हें फिलहाल रवानगी न देने के निर्देश दिए गए हैं।

पुलिस प्रशासन के अनुसार, इस निर्णय का उद्देश्य कमिश्नरी प्रणाली के सुचारु एवं प्रभावी क्रियान्वयन को सुनिश्चित करना है, ताकि नई व्यवस्था के तहत कानून-व्यवस्था संचालन में किसी प्रकार की बाधा उत्पन्न न हो।

Share This Article