CG BREAKING:शराब दुकान के पास लूटकांड, पुलिस ने तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार

अभनपुर,20 मार्च 2025 (वेदांत समाचार)। थाना अभनपुर क्षेत्र में स्थित अंग्रेजी शराब दुकान के पास लूट के मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से दो बाइक, एक मोबाइल फोन और घटना में प्रयुक्त एक्टिवा व पल्सर बाइक जब्त की है।

प्रार्थी दिनेश कुमार रेड्डी ने थाना अभनपुर में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि 20 फरवरी की रात वह अपने साथी शमशेर अंसारी की मोटरसाइकिल लेकर छोटे उरला स्थित अंग्रेजी शराब दुकान के पास मोबाइल पर बात कर रहा था। उसी दौरान तीन अज्ञात युवक पल्सर मोटरसाइकिल से वहां पहुंचे और चाकू की नोंक पर जान से मारने की धमकी देकर उसका मोबाइल फोन, जेब में रखे 1500 रुपये और यामाहा आर वन फाइव बाइक लूटकर फरार हो गए।

घटना की गंभीरता को देखते हुए अभनपुर पुलिस और एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट की संयुक्त टीम ने जांच शुरू की। पूछताछ के दौरान अभनपुर निवासी गगन जाटव के लूट में संलिप्त होने की जानकारी मिली। कड़ाई से पूछताछ करने पर गगन ने अपने साथियों प्रमोद डहरिया उर्फ विक्की और गुलशन उर्फ मोनू डहरिया के साथ मिलकर घटना को अंजाम देना स्वीकार किया। इसके बाद पुलिस ने बाकी दोनों आरोपियों को भी पकड़ लिया।

पूछताछ में आरोपियों ने थाना सरस्वती नगर क्षेत्र से भी एक मोटरसाइकिल चोरी करने की बात कबूली। पुलिस ने तीनों आरोपियों के पास से दो बाइक, एक मोबाइल फोन और घटना में प्रयुक्त एक्टिवा व पल्सर बाइक, जिसकी कुल कीमत लगभग 4.50 लाख रुपये है, जब्त की है।

गौरतलब है कि आरोपी प्रमोद डहरिया पूर्व में अपहरण, मारपीट और छेड़छाड़ के मामले में जेल जा चुका है, जबकि गुलशन उर्फ मोनू डहरिया मारपीट के मामले में थाना राखी से जेल निरुद्ध रह चुका है।

इस कार्रवाई में अभिषेक चतुर्वेदी (परि. भापुसे), थाना प्रभारी अभनपुर, एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट प्रभारी निरीक्षक परेश कुमार पांडेय, उपनिरीक्षक राजेंद्र सिंह कंवर, सहायक उपनिरीक्षक शंकर लाल ध्रुव, प्रआर आशीष त्रिवेदी, महेंद्र राजपूत, आरक्षक धनेश्वर कुर्रे, राकेश सोनी, प्रवीण मौर्य, गौरीशंकर साहू, लालेश नायक तथा थाना अभनपुर से सहायक उपनिरीक्षक संतोष साहू और आरक्षक छगन साहू की महत्वपूर्ण भूमिका रही।