कोरबा,02 मई 2025(वेदांत समाचार)। जिले के श्यांग थाना क्षेत्र अंतर्गत घटित एक सनसनीखेज हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। मृतका इतवारी बाई मंझवार की हत्या उसके ही गांव के युवक द्वारा शराब के पैसे को लेकर हुए विवाद में की गई थी।प्राप्त जानकारी के अनुसार, प्रार्थी बीरसिंह मंझवार (उम्र 55 वर्ष) निवासी छिरहूट, थाना श्यांग ने 1 मई 2024 को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई कि 30 अप्रैल की दोपहर लगभग 11: 30 बजे उसकी बुआ इतवारी बाई मंझवार के चिल्लाने की आवाज सुनकर वह व रतियाना बाई मौके पर पहुंचे। वहां देखा गया कि इतवारी बाई के सिर से खून बह रहा था। पूछने पर उन्होंने बताया कि एक व्यक्ति घर में घुसकर गाली-गलौच करते हुए ‘जान से मार दूंगा’ की धमकी देकर डंडे से सिर पर वार किया।घटना के बाद घायल महिला को डायल-112 की मदद से श्यांग अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से उन्हें जिला अस्पताल कोरबा रेफर किया गया। इलाज के दौरान 1 मई को उनकी मौत हो गई।मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नितीश ठाकुर एवं एसडीओपी बेनेडिक्ट मिंज के मार्गदर्शन में थाना श्यांग प्रभारी को त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए गए।पुलिस ने जांच के दौरान घटनास्थल का निरीक्षण कर गवाहों के बयान दर्ज किए। गवाहों ने बताया कि आरोपी धोबी राम मंझवार (उम्र 23 वर्ष), निवासी छिरहूट ने ही पीडि़ता के सिर पर डंडे से वार किया था। आरोपी घटना के बाद से फरार था, जिसे 30 अप्रैल की रात मुखबिर की सूचना पर उसके गांव से गिरफ्तार किया गया।पूछताछ में आरोपी ने कबूल किया कि शराब पीने के लिए पैसे नहीं देने पर उसने इतवारी बाई के सिर पर डंडा मारा, जिससे उनकी मौत हो गई।पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध भादवि की धारा 294, 323, 506, 452 के तहत प्रारंभिक मामला दर्ज कर, पीडि़ता की मृत्यु के बाद धारा 302 जोड़ते हुए विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया है।पुलिस प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि ऐसे गंभीर अपराधों में कड़ी और त्वरित कार्रवाई की जाएगी।